3 एचपी सोलर आटा चक्की की पूरी जानकारी। कितनी लागत, कैसे लगेगी, कितना सोलर लगायें, दोस्तों यदि आप भी यह सारी बातें जानना चाहते हैं तो आपके लिये यह सही जगह है। यहां आपको न केवल सोलर आटा चक्की के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी वरन यदि आपको किसी प्रकार की कोई समस्या है, कोई जिज्ञासा है तो उसका समाधान भी मिलेगा। तो चलिये आज हम आपको बताते हैं 3 एचपी सोलर आटा चक्की के बारे में पूरी जानकारी।
सोलर आटा चक्की मशीन | 3 एचपी सोलर आटा चक्की क्यों
आमतौर पर लोग 3 एचपी की आटा चक्की को व्यवसाय के लिहाज से बेहद छोटा मानते हैं। पर यदि आपका बजट टाइट है और आप कम से कम लागत में व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो यह आपको लिये एक बेहतर विकल्प हो सकता है। न्यूनतम लागत में शुरू होने वाले इस व्यवसाय में रनिंग काॅस्ट लगभग शून्य है जिसके कारण आप अच्छा मुनाफा कमाकर जल्द ही अपने व्यवसाय को विस्तार दे सकते हैं।
3 एचपी आटा चक्की एक घंटे में कितना आटा पीसेगी
3 एचपी आटा चक्की एक घंटे में कितना आटा पीसेगी यह काफी कुछ चक्की के प्रकार, उसमें प्रयोग किये गये मोटर की क्षमता आदि पर निर्भर करता है। लेकिन स्टैंडर्ड कंडीशन में 3एचपी 14 इंची आटा चक्की प्रति घ्ंाटे 40 से 50 किलो तक आटा पीस सकती है।
Solar atta chakki motor | आटा चक्की के लिये कौन सा मोटर अच्छा रहेगा
3 एचपी सोलर आटा चक्की हो या फिर अन्य कोई भी दूसरी सोलर आटा चक्की, मोटर का चयन करते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। मोटर हमेशा किसी अच्छा कंपनी का और ऊर्जा कुशल चुनना चाहिये। साथ ही जब आप सोलर के लिये मोटर लगा रहे हैं तो 3 फेस मोटर का ही चयन करें। ऐसा करने से आपकी आटा चक्की बेहतर तरीके से कार्य करने में सक्षम होगी।
सोलर आटा चक्की के लिये 3 फेस मोटर ही क्यों
कई बार लोगों को यह पूछना होता है कि आखिर 3 एचपी जैसी छोटी चक्की के लिये भी 3 फेस मोटर की क्या आवश्यकता है। ऐसे में आपको बता दें कि दरअसल सोलर वीएफडी का स्ट्रक्चर 3 फेस का होता है, ऐसे में आपके लिये सोलर से आटा चक्की चलाने के लिये 3 फेस मोटर का चयन करना ही फायदेमंद रहता है।
3 hp solar atta chakki price | 3 एचपी सोलर आटा चक्की की कीमत
3 एचपी की सोलर आटा चक्की की कीमत उसमें लगाये जाने वाले सोलर प्लांट की क्षमता, मोटर और चक्की की क्वालिटी पर निर्भर करती है। स्टैंडर्ड उपकरणों के साथ कंपलीट 3 एचपी सोलर आटा चक्की 4 किलोवाॅट के सोलर प्लांट सहित लगभग 2 लाख रुपये में लग जाती है। यदि आप सोलर आटा चक्की से संबंधित अन्य किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप यहां कमेंट करके हमें अवश्य बतायें।
एक टिप्पणी भेजें