सोलर आटा चक्की की जानकारी | solar atta chakki price | 15 hp solar atta chakki price
15.6 किलोवॉट सोलर प्लांट 25 एचपी वीएफडी । आटा चक्की के लिये सोलर प्लांट की पूरी जानकारी
सोलर आटा चक्की लगाने में कितना खर्च आयेगा?सोलर लगाने के लिये कितनी जगह चाहिये होती है?
आटा चक्की को सोलर से चलाने के लिये किन किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है?
सोलर आटा चक्की के लिये कौन से सोलर पैनल अच्छे होते हैं?
सोलर आटा चक्की के लिये कौन सा मोटर खरीदना चाहिये?
सोलर चक्की के लिये वीएफडी कौन सी और कितनी क्षमता की लेनी चाहिये?
प्रिय मित्रों, यदि आप भी सोलर आटा चक्की लगाने के इच्छुक हैं अथवा डीजल इंजन या बिजली से चलने वाली अपनी आटा चक्की को सोलर से चलाना चाहते हैं तो निश्चित रूप से आपके मन में भी यह प्रश्न अवश्य आते होंगे।
लगभग प्रतिदिन ही हमारे यूट्यूब चैनल पर आटा चक्की के वीडियो देखकर देश भर से फोन करके भी लोग आमतौर पर उपरोक्त प्रश्न पूछते हैं। ऐसे में आज हम आपको मैजेस्टिक इंडिया द्वारा अभी हाल ही में इंस्टाल की गई एक सोलर आटा चक्की के बारे में जानकारी देते हुये आपके इन प्रश्नों का उत्तर भी देने का प्रयास करेंगे।
क्यों लगवाई सोलर आटा चक्की | solar aata chakki benefits in hindi
उत्तर प्रदेश जनपद फर्रुखाबाद विकास खण्ड राजेपुर के अमरपाल सिंह और उनके भाई अपने गांव में ही काफी समय से आटा चक्की और राइस मिल का संचालन कर रहे थे। उनका यह प्लांट अभी तक डीजल इंजन से चलता आ रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से डीजल के दिन पर दिन बढ़ते दामों से हैरान परेशान अमरपाल ने यूट्यूब पर मैजेस्टिक इंडिया द्वारा लगाई गई एक सोलर आटा चक्की के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके माध्यम से उन्हें पता चला कि सोलर के माध्यम से अपने प्लांट को संचालित कर वह अच्छी खासी बचत कर सकते हैं, साथ ही अपने ग्राहकों को न्यूनतम रेट पर सेवायें प्रदान कर सकते हैं।
करा दी सोलर प्लांट की बुकिंग | सोलर पैनल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
सोलर प्लांट लगवाने का निश्चय करने के बाद अमरपाल ने मैजेस्टिक इंडिया के आॅफिस में आकर सोलर प्लांट बुक करवा दिया। वर्तमान में अमरपाल मंहगे डीजल की चिंता से मुक्त है और अपनी आटा चक्की और राइस मिल को सौर ऊर्जा के माध्यम से सफलतापूर्वक संचालित कर रहे हैं।
सोलर पैनल लगाने के लिए कितने एरिया की जरूरत है? | सोलर पैनल लगाने के लिये कितनी जगह की जरूरत पड़ी?
अमरपाल के पास एक हाल उपलब्ध था, जिसकी लम्बाई 40 फिट और चैड़ाई 25 फिट है। उनकी छत पर 400 वाॅट के कुल 39 पैनल लगाये हैं। यानी 15600 वाॅट के सोलर पैनल। हालांकि पैनलों का कुछ हिस्सा क्षत से थोड़ा सा बाहर की ओर निकला हुआ रहा है। कुल मिलाकर यदि आपके पास 1000 वर्ग फुट की जगह है तो आप 15 किलोवाॅट से 16 किलोवाॅट तक का सोलर प्लांट आसानी से लगवा सकते हैं।
वीएफडी कौन सी और कितनी क्षमता की | Best VFD for solar pump - Aata chakki
अमरपाल के प्लांट में 25 एचपी की 3 फेस इंडस्ट्रियल वीएफडी का प्रयोग किया गया है। इसके पीछे का कारण यह है कि यदि वह चाहें तो इसी वीएफडी पर कुछ पैनल और बढ़ाकर अपने प्लांट की क्षमता को कभी भी बढ़ा सकते हैं। हमारी सलाह रहती है कि वीएफडी हमेशा कुछ अधिक क्षमता की ही प्रयोग की जानी चाहिये ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
क्या काम होता है VFD का | vfd working principle in hindi
दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि सोलर पैनल डीसी करेंट का उत्पादन करते हैं, वीएफडी इस डीसी करेंट को 3 फेस एसी करेंट में परिवर्तित कर देती है। जिससे किसी भी 3 फेस मोटर का संचालन किया जा सकता है।क्या इस प्लांट से घरेलू लोड जैसा पंखे, कूलर आदि चला सकते हैं?
जी नहीं, यह प्लांट पूरी तरह से 3 फेस लोड को संचालित करने के लिये बनाया गया है, इससे घरेलू लोड को नहीं चलाया जा सकता है, हालांकि आप इससे अपने 3 फेस ट्यूबबेल/वाॅटर पम्प का संचालन कर अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं।सबसे अच्छा सोलर पैनल कौन सा होता है?| आटा चक्की के लिये कौन से पैनल लगाने चाहिये? | बेस्ट सोलर पैनल इन इंडिया
यदि आप आटा चक्की सोलर के माध्यम से चलाना चाहते हैं तो आपके लिये मोनो पर्क सोलर पैनल का उपयोग करना एक अच्छा निर्णय होगा। क्यों कि इस तकनीक वाले पैनल कम धूप वाले दिनांे में भी पाॅली पैनल की अपेक्षा अच्छा ऊर्जा उत्पादन करने में सक्षम होते हैं। वहीं यदि आपका बजट अच्छा है तो आप मोनो हाॅफ कट सोलर पैनल भी प्रयोग कर सकते हैं।
सोलर चक्की लगाने में कितना खर्च आता है? | solar atta chakki price in india
स्टैंडर्ड कंडीशन और ए ग्रेड सोलर पैनल के साथ आटा चक्की के लिये एक कंपलीट सोलर प्लांट का खर्चा 42 रुपये प्रति वाॅट से लेकर 45 रुपये प्रति वाॅट तक हो सकता है। हालांकि सोलर प्लांट का यह खर्च मार्केट के उतार चढ़ाव, सोलर पैनल लगाने के स्थान आदि के आधार पर कुछ कम अथवा ज्यादा भी हो सकता है। यदि आप भी सोलर आटा चक्की लगवाने के इच्छुक हैं तो आज ही मैजेस्टिक इंडिया के सोलर एक्सपर्ट से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें :-
एक टिप्पणी भेजें