2 किलोवाट सोलर सबसे सस्ता सिस्टम | 2kW Solar System Price in India, 2022 | 2kw solar panel price in india for home, 2 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत | 2kw solar system cost in india

यदि आपके घर पर 1 टन या फिर 1.5 टन का एयरकंडीशनर लगा हुआ है, साथ ही 1 एचपी का घरेलू सबमसर्बिल पम्प है, इंडक्शन कुकर, पंखे और कूलर आदि हैं। तो निश्चित रूप से आपका बिजली का बिल 5 से 8 हजार रुपयके बीच में आता होगा।

2kW Solar System Price in India, 2022

यदि आप बिजली के इस भारी भरकम बिल से परेशान है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं 2 किलोवाॅट का एक ऐसा सोलर सिस्टम जो न केवल आपके बिजली के बिल को कम करेगा, वरन आपके उपरोक्त सारे उपकरणों को भी आसानी से चला देगा। 

2 किलोवाॅट सोलर सिस्टम सबसे सस्ता 2022 में | 2kW Solar System Price in India, 2022

वैसे तो उपरोक्त लोड के लिये एक सोलर एक्सपर्ट द्वारा हमेशा 4 से 5 किलोवाॅट का सोलर सिस्टम रिकमंडेड किया जाता है। पर यदि आपका उपरोक्त लोड दिन के दौरान ही ज्यादा चलता है और रात में लोड काफी कम हो जाता है, साथ ही आपका मासिक बिजली का बिल 300 यूनिट तक आता है, तो फिर यह सिस्टम आपके लिये पूरी तरह फिट है। 

15 से 20 साल तक कोई मेंटीनेंस नहीं | 2kw Solar Panel Systems in India | maintenance free solar system

2 किलोवाॅट का यह बजट पैक नये जमाने की लीथियम बैटरी के साथ आता है। बैटरी पर आपको 15 साल के लम्बे समय की वारंटी देखने को मिलेगी। लीथियम तकनीक की यह एक ही बैटरी आपको 150 एएच की 2 लेड एसिड बैटरी के बराबर का बैकअप देने में सक्षम होती है। साथ ही इस बैटरी में आपको कार्बन आने, बैटरी वाला पानी डालने जैसी समस्यायें भी देखने को नहीं मिलतीं। 

2 किलोवाॅट का सोलर सिस्टम क्यों है सबसे सस्ता | 2kw solar panel price in india

इस 2 किलोवाॅट के सोलर सिस्टम में चूकिं लीथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है, इसलिये आपको इस पर सोलर पैनल नार्मल बैटरी की तुलना में कम लगाने पड़ेगे। साथ ही यदि आप इसे बिजली से भी चार्ज करते हैं तब भी यह आपको काफी बचत कराने वाला सिस्टम सिद्ध होगा। क्यों कि लेड एसिड की 150 एएस दो बैटरियों को चार्ज करने के लिये प्रतिदिन आपकी 5 से 6 यूनिट बिजली खर्च होती है, वहीं इस बैटरी को चार्ज करने के लिये महज 2 से 3 यूनिट खर्च होगी। ऐसे में आप सोच सकते हैं कि यह आपकी बिजली की बचत कराने में भी कितनी उपयोगी सिद्ध होगी।

2 किलोवाॅट सोलर में कितने पैनल होंगे | how many solar panels do i need for 2kw

2 किलोवाट बजट सोलर पैक में 550 वाॅट के बाइफिशियल तकनीक वाले 4 सोलर पैनल रहेंगे। यह पैनल ट्रांसपैरेंट होते हैं इसलिये इन पैनलों को छत पर लगाने के बाद आप इन पैनलों के नीचे पौधे भी लगा सकते हैं। 

2 किलोवाॅट के लिये सोलर पीसीयू | 2kw solar pcu price

2 किलोवाॅट के इस सिस्टम में आपको 2500 वीए अथवा 3000 वीए का सोलर पीसीयू देखने को मिलेगा। इस पीसीयू की वारंटी भी आपको 5 साल की मिलेगी। यह एमपीपीटी पीसीयू है। 

यह भी पढ़ें : 

Post a Comment

और नया पुराने