सोलर रूफटाॅप पोर्टल की लांचिंग 30 जुलाई को । अब सोलर लगवाना होगा और आसान | National solar rooftop portal hindi, सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में आवेदन कैसे करे, सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना क्या है, सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना, solar rooftop subsidy yojana

National solar rooftop portal hindi

सोलर लगवाना अब और आसान होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय स्तर पर सोलर योजनाओं के एकीकरण और सोलर सब्सिडी प्राप्त करने को और आसान बनाने के लिये सोलर रूफटाॅप पोर्टल नाम से एक विशेष बेबसाइट लांच करने जा रहे हैं। इस बेबसाइट से सोलर लगवाना पहले की अपेक्षा काफी सरल और तेज हो जायेगा।

क्या है सोलर रूफटाॅप पोर्टल | what is solar rooftop Portal

सोलर रूफटाॅप पोर्टल सोलर इंस्टालेशन और सब्सिडी के लिये एक एकीकृत बेबसाइट है। इस पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ता अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाने के बाद सीधे या अपने इस्टालर के माध्यम से सब्सिडी के लिये आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से सोलर सिस्टम को Track भी किया जा सकेगा। साथ ही उपभोक्ताओं को उनकी सब्सिडी सीधे उनके खाते में प्राप्त हो सकेगी।

सोलर रूफटॉप पोर्टल कब लांच होगा? | When will the Solar Rooftop Portal be launched?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोलर रूफटाॅप पोर्टल को दिनांक 30 जुलाई 2022 दिन शनिवार को लांच करेंगे। इससे पहले यह पोर्टल 31 जुलाई को लांच किया जाना था, परन्तु अब सरकार ने इसकी डेट में परिवर्तन कर 30 जुलाई की डेट निश्चित कर दी है। 

सोलर रूफटाॅप पोर्टल सोलर सब्सिडी के लिये आवेदन

सोलर रुफटाॅप पोर्टल पर सोलर सब्सिडी आवेदन के लिये आपको सबसे पहले वेंडर के द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाना होना। उसके बाद वेंडर द्वारा प्राप्त इनवाॅइस, घोषणा पत्र और अपनी छत की दो फोटो एक सोलर सिस्टम लगवाने से पहले की दूसरी सोलर सिस्टम लगवाने की बाद की। सोलर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। साथ में अपने केवाईसी डाक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन आर्ड तथा बैंक खाते की डिटेल भी पोर्टल पर अपडेट करनी होगी। 

सोलर रूफटाॅप नेशनल पोर्टल के बारे में अधिक जानकारी

नेशनल सोलर रूफटाॅप पोर्टल, पोर्टल पर सोलर सब्सिडी हेतु आवेदन व अन्य जानकारी हेतु हमारा व्हाट्सग्रुप ज्वाइन करें, अथवा फेसबुक पर हमारे पेज को फाॅलो करें ताकि इस संबंध में नयी जानकारी आपको आसानी से प्राप्त होती रहे।

यह भी पढ़ें : -

सोलर रूफटॉप योजना 2022 | सोलर पर सब्सिडी पाना अब हुआ और आसान 

प्रधानमंत्री फ्री सोलर योजना का सच । प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना क्या है| क्या सच में लग रहे है फ्री में सोलर पैनल 

Post a Comment

और नया पुराने