बिजली के लगातार बढ़ते बिल और कई जगहों पर पॉवर कट की समस्या के कारण लोग अपने घरों पर सोलर लगवाने को प्राथमिकता दे रहे हैं। क्यों कि सोलर में एक बार की लागत के बाद आपको अगले 25 सालों की बिजली बिल की चिंता नहीं करनी पड़ती। इसीलिये रूपटाॅप सोलर प्लांट लगवाना एक समझदारी भरा फैसला है। यदि आप भी अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं पर यह तय नहीं कर पा रहे कि कौन सा सोलर सिस्टम लगवायें। तो आज हम आपको यह जानने में पूरी मदद करेंगे कि Which solar system is good for home यानी आपके लिये कौन सा सोलर सिस्टम बेस्ट है।
घर के लिये कौन सा सोलर लगायें | Which solar system is best for home
सबसे पहले यह देंखें कि आपको कितनी बिजली की आवश्यकता है, आपको कौन कौन से उपकरण चलाने हैं और कितनी देर चलाने हैं। क्यों कि सोलर सिस्टम का चयन आपके लोड को देखकर ही किया जा सकता है। इसी के साथ यदि आपको लोड कैलकुलेशन में दिक्कत हो रही है तो अपने घर के पिछले कुछ माह के बिजली बिल निकालें और देखें कि आपका बिजली का बिल कितने यूनिट का आ रहा है।
3 किलोवाॅट सोलर कितनी बिजली बनाता है | 3 kw solar plant produces how many units
यदि आपका बिजली का बिल 200 से 300 यूनिट तक प्रति माह है तो आप 3 किलोवाॅट का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। क्यों कि 3 किलोवाॅट का सोलर प्लांट आपको स्टैंडर्ड कंडीशन में प्रतिदिन 12 यूनिट तक की बिजली देने में सक्षम होता है। इस प्रकार 3 किलोवाॅट का सोलर सिस्टम आपको प्रति माह 360 यूनिट बिजली का उत्पादन करके देगा। हालांकि मौसम, लोकेशन, पैनलों की क्वालिटी आदि के आधार पर उपरोक्त यूनिट जनरेशन में 10 फीसदी का उतार चढ़ाव भी हो सकता है।
3 किलोवाॅट सिस्टम के लिये मुझे कितने सोलर पैनल चाहिये | how many solar panels do i need for 3kw system
3 किलोवाॅट सोलर सिस्टम के लिये आप 335 वाॅट के कम से कम 8 पैनल एवं अच्छे बैकअप के लिये 12 पैनलों का प्रयोग कर सकते हैं। यदि आप 400 वाॅट के मोनो पर्क पैनलों का प्रयोग कर रहे हैं तो आप 10 पैनल लगा सकते हैं।
3 किलोवाॅट सोलर सिस्टम में कितनी बैटरी लगेगी | how many batteries for 3kw solar system
3 किलोवाॅट सोलर सिस्टम के लिये इन्वर्टर | best 3kw solar inverter in India
3 किलोवाॅट सोलर सिस्टम से क्या क्या लोड चला सकते हैं | What load can we run from 3kW solar system
क्या 3 किलोवाॅट सोलर सिस्टम से एसी चल सकता है | Can a 3kW solar system run AC?
3 किलोवाॅट सोलर सिस्टम की कीमत क्या है? | 3kw solar power plant cost in India
क्या 3 किलोवाॅट सोलर सिस्टम पर सब्सिडी उपलब्ध है | 3kw solar panel price in India with subsidy
यह भी पढ़ें :
5 किलोवाट सोलर सिस्टम की पूरी जानकारी
एक टिप्पणी भेजें