क्या आप अपने पुराने इन्वर्टर को स्मार्ट सोलर इन्वर्टर में बदलना चाहते हैं। यदि हां तो आज हम जो जानकारी आपके लिये लेकर आये हैं उससे आप ऐसा आसानी से और बिना किसी की सहायता के घर बैठे अपने आप ही कर सकते हैं। तो चलिये जानते है किस तरह से आप अपने घर पर लगे साधारण इन्वर्टर को स्मार्ट सोलर इन्वर्टर में बदल सकते हैं।
आशा पावर नोवा 50 एमपीपीटी सोलर चार्ज कंट्रोलर/एसएमयू | ASHAPOWER NOVA-50 MPPT Charge Controller
साधारण इन्वर्टर को सोलर इन्वर्टर में बदलने के लिये आपको एक डिवाइस की आवश्यकता होती है, जिसे सोलर मैनेजमेंट यूनिट कहते हैं। इसे अपने इन्वर्टर और सोलर पैनल में कनेक्ट करने के बाद आप बिल्कुल निश्चिंत हो जायंेगे क्यों कि यह स्मार्ट तरीके से सोलर, बैटरी और ग्रिड के बीच स्वतः संतुलन बनाकर कार्य करता रहेगा।
12 वोल्ट अथवा 24 वोल्ट दोनों सिस्टम पर लगा सकते हैं
आशा पावर के इस एसएमयू को आप सिंगल बैटरी यानी 12 वोल्ट सिस्टम अथवा डबल बैटरी यानी 24 वोल्ट सिस्टम दोनों में से किसी पर भी प्रयोग कर सकते हैं। आप 1 या 2 बैटरी जिससे भी इसे कनेक्ट करेंगे इसमें लगा सेंसर अपने आप को उसी तरह से 12 अथवा 24 वोल्ट में ढाल लेगा।
सिंगल बैटरी पर प्रयोग कर सकते हैं 24 वोल्ट पैनल | how to use 24v solar panel with 12v battery
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि छोटे 12 वोल्ट सोलर पैनलों की अपेक्षा बड़े सोलर पैनल अच्छे होने के साथ ही रेट में भी सस्ते होते हैं। लेकिन 335 वाॅट, 400 वाॅट, 445 वाॅट आदि के सोलर पैनर 24 वोल्ट में ही आते हैं। ऐसे में जिन लोगों के पास सिंगल बैटरी है वह चाहकर भी बड़े सोलर पैनल नहीं लगवा पाते। क्यों कि सिंगल बैटरी पर 24 वोल्ट के बड़े पैनल सपोर्ट नहीं करते।
पर यह स्मार्ट एसएमयू आपकी इस समस्या का समाधान भी कर देता है। इसके माध्यम से आप सिंगल बैटरी इन्वर्टर पर आसानी से 445 वाॅट के पैनलों को कनेक्ट कर सकते हैं। एमपीपीटी टेक्नाॅलाॅजी के कारण यह अतिरिक्त वोल्टेज को एम्पियर में परिवर्तित कर आपकी बैटरी को अच्छे तरह से चार्ज कर देता है।
पर यह स्मार्ट एसएमयू आपकी इस समस्या का समाधान भी कर देता है। इसके माध्यम से आप सिंगल बैटरी इन्वर्टर पर आसानी से 445 वाॅट के पैनलों को कनेक्ट कर सकते हैं। एमपीपीटी टेक्नाॅलाॅजी के कारण यह अतिरिक्त वोल्टेज को एम्पियर में परिवर्तित कर आपकी बैटरी को अच्छे तरह से चार्ज कर देता है।
बैटरी फुल होने पर सीधे सोलर से चला सकते हैं लोड | how to run load from direct solar panel
इस डिवाइस के माध्यम से आपकी बैटरी फुल चार्ज होने की स्थिति सोलर की पावर से आप अपने घरेलू लोड जैसे पंखे, टीवी, कम्प्यूटर आदि को आराम से चला सकते हैं।
पैनल वोल्टेज एम्पियर की जानकारी मिलेगी स्क्रीन पर
एसएमयू में लगी एलसीडी पर आपको आपके पैनल से कितने वोल्टेज आ रहे हैं, कितने एम्पियर आ रहे हैं, कितने एम्पियर से बैटरी चार्ज हो रही जैसी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यही नहीं इसमें लगी तीन एलईडी लाइटें आपको सोलर पैनल से डायरेक्ट लोड, सोलर की उपस्थिति और सोलर से चार्जिंग जैसी सूचनायें भी उपलब्ध करातीं हैं।
2 साल की वारंटी
इसमें सबसे अच्छी बात है कि जहां एक ओर ज्यादातर कंपनियों के एसएमयू आपको एक साल वारंटी के साथ मिलते हैं वहीं यह एसएमयू आपको पूरे दो साल की वारंटी के साथ मिलता है।
ASHAPOWER NOVA-50 MPPT Charge Controller - कनेक्शन इस तरह से करें
कहां से खरीदें । सोलर SMU की कितनी कीमत है
इस प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन अमेज़न पर जाकर महज 6200 रुपये में खरीद सकते हैं। यही नहीं आपको इस प्रोडक्ट पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक का ऑफर भी मिलता है।
SMU यहाँ से खरीदें
यदि आपके पास सोलर पैनल भी नहीं हैं तो आप यहां क्लिक करके अपनी पसंद के अनुसार सोलर पैनल भी खरीद सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें