यदि आप बढ़ते बिजली के बिल और अक्सर होने वाली बिजली कटौती से परेशान है तो आपके लिये अब एक अच्छा समाधान Best solar generator for home आ गया है। जी हां, अब आप सोलर जनरेटर का प्रयोग कर न केवल पावर कट से निजात पा सकते हैं बल्कि लगातार बढ़ते जा रहे बिजली के बिल से भी राहत पा सकते हैं।

solar generator price in India

लिऑन बैटरी के साथ आता है यह सोलर जनरेटर | Best solar generator with lion battery

इस सोलर जनरेटर में लीथियम आयन बैटरी इनबिल्ट दी जाती है। साथ ही एमपीपीटी सोलर चार्ज कन्टोलर भी दिया गया है। जिसकी वजह से आप सोलर पावर का सबसे अच्छा प्रयोग कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस सोलर जनरेटर में एक इनबिल्ट लाइट भी दी गई है, जिसका प्रयोग आप कैम्पिग आदि के दौरान कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में निर्मित सोलर जनरेटर | Made in Australia solar generator

एस आर पोर्टेबल्स कंपनी ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाया गया यह इन्वर्टर अमेजाॅन पर बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट में से एक हैं। इस सोलर जनरेटर का वनज महज 1 किलो 500 ग्राम है।

कौन कौन से उपकरण चल सकते हैं इस सोलर जनरेटर से

इस सोलर जनरेटर से 5 वाॅट के एलईडी बल्ब को 25 घंटे तक जलाया जा सकता है, वहीं लैपटाॅप को 4 घंटे, 32 इंच की स्मार्ट टीवी को 3 घंटों से अधिक, 60 वाॅट के रेफ्रिजरेटर को 3 घंटे तक चलाया जा सकता है।

चार्जिंग में कितना समय लगता है

इस सोलर जनरेटर को सोलर द्वारा चार्ज होने में 6 से लेकर 8 घंटे तक का समय लगता है वहीं यदि बिजली से इसे चार्ज किया जाये तो फुल चार्ज होने में यह 5 से 6 घंटे का समय लेता है।

क्या क्या मिलेगा साथ में

आपको इस प्रोडक्ट के साथ में ऐसेसरीज के रूप में एसी चार्जिंग एडाप्टर, सोलर चार्जिंग केबिल, एसी चार्जिंग केबिल और यूजर मैनुअल दिया जा रहा है।

कितनी कीमत है, कहां से खरीदें | solar generator price in India

आप इस प्रोडक्ट को अमेजाॅन पर जाकर आॅर्डर कर सकते हैं, इस प्रोडक्ट की कीमत 17999 है।

Post a Comment

और नया पुराने