यदि आप सोलर प्लांट लगाने का विचार कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है आपके मन में यह विचार जरूर आ रहा होगा कि आखिर आपको कौन से सोलर पैनल लगवाने चाहिये। अथवा कौन कौन सी कंपनियां अच्छे सोलर पैनल का निर्माण करतीं हैं, क्या आप जिस कंपनी से सोलर पैनल ले रहे हैं वह सरकार से अधिकृत है भी या नहीं। 

Best solar panel company in India

क्यों आवश्यकता सोलर कंपनी के बारे में जानने की | Know your solar panel manufacturer

दरअसल वर्तमान में बाजार में ढेरों सोलर पैनल बनाने वाली कंपनियां आ गईं हैं, वहीं कई बार हमारे सामने कुछ ऐसे ब्रांड भी आते हैं जिन्हें कुछ प्रदेश अथवा क्षेत्रों में तो बहुत प्रतिष्ठा प्राप्त है, वहीं किसी खास क्षेत्र में कोई उन्हें जानता भी नहीं। ऐसे में आपको यह भ्रम रहता है कि आपको जो पैनल सप्लाई किये जा रहे है वह ठीक हैं अथवा नहीं। 

शंका का निवारण जरूरी

ऐसा ही एक केस अभी मेरे सामने मेरे एक मित्र ने हरदोई जनपद में सोलर सिस्टम लगवाया उन्हें सप्लायर ने रेनोसिस कंपनी के सोलर पैनल सप्लाई किये। यह कंपनी अच्छी कंपनी है पर चूंकि मेरे मित्र ने इसका नाम नहीं सुना था इसलिये उनको काफी शंका हुई कि यह पैनल सही हैं अथवा नहीं। 

कैसे पता करें कंपनी की विश्वसनीयता

भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय की ओर से सोलर पैनल के निर्माताओं की एक सूची जारी की जाती है। जिसे संक्षेप में ALMM  यानी Approved List of Models and Manufacturers कहते हैं। नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय के एएलएमएम निर्देशों के अनुसार, केवल सूचीबद्ध सौर पीवी मॉडल और मॉड्यूल निर्माताओं का उपयोग भारत में सौर परियोजनाओं के लिए किया जा सकता है। इनमें सरकारी परियोजनाएं, सरकार से सहायता प्राप्त परियोजनाएं, सरकार के तहत परियोजनाएं, सरकारी योजनाएं और कार्यक्रम, और ओपन एक्सेस और नेट-मीटरिंग परियोजनाएं शामिल हैं। सरल शब्दों में, सूची सरकारी-निविदा उपयोगिता-पैमाने पर सौर परियोजनाओं (उदाहरण, एसईसीआई) पर लागू होती है। ), रूफटॉप सोलर (नेट-मीटरिंग), कॉर्पोरेट पीपीए मार्केट, साथ ही सरकारी योजनाएं (उदाहरण, कुसुम)।

कौन से सोलर पैनल निर्माता हो सकते हैं इस सूची में शामिल

इस सूची में सूचीबद्ध होने के लिए, निर्माताओं को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से उत्पाद और प्रदर्शन प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। ALMM सूची में यह प्रविष्टि दो वर्षों के लिए वैध है। 4 जबकि BIS उत्पाद गुणवत्ता प्रमाणन सुनिश्चित करता है,  ALMM प्रक्रिया, निर्माता और निर्माण सुविधा के लिए प्रमाणन को कवर करता है।

ALMM list in hindi

क्या क्या जानकारी मिलेगी इस सूची में | 
ALMM list information in hindi

मंत्रालय द्वारा जारी इस सूची में निर्माता का नाम, उसका पता, सालाना निर्माण की क्षमता मेगावाॅट में, कंपनी द्वारा बनाये जाने वाले माॅड्यूल का विवरण और लिस्टिंग वैधता की अवधि जैसी जानकारी दी गई होती है। 

क्या इस लिस्ट पर भरोसा किया जा सकता है?

दरअसल जब भी कोई कंपनी इस लिस्ट में शामिल होने के लिये आवदेन करती है तो भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा कंपनी का स्थलीय विज़िट एवं सत्यापन किया जाता है। ऐसे मंे इस लिस्ट पर भरोसा किया जा सकता है।

किस कंपनी के सोलर पैनल लगवाना अच्छा रहेगा | Best solar panel company in India

पैनल लगवाते समय जहां आपको कंपनी की विश्वसनीयता को परखना चाहिये वही सबसे बड़ी चीज जो है वह यह है कि क्या जिस कंपनी के सोलर पैनल आप ले रहे हैं उसका सर्विस नेटवर्क आपके एरिया में कैसा है। स्टैंडर्ड कंपनियों के पैनल में ब्रांड नेम के अलावा और बहुत बड़ा अंतर नहीं होता। ऐसे में आपको जिस कंपनी की सर्विस पर भरोसा हो वही सोलर पैनल लगवायें। 

एलएमएम लिस्ट कहां मिलेगी | ALMM list 2022 pdf

इस लिस्ट को नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय की बेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही आप यहां दिये गये लिंक पर क्लिक करके भी इस लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। 

ALMM लिस्ट डाउनलोड करें | ALMM list 2022 download here

Post a Comment

और नया पुराने