Solar panel for water pump | Best solar system for home in India | घरेलू वाटर पंप के लिए सबसे अच्छा सोलर सिस्टम - : 
यदि आपको एक ऐसे सोलर सिस्टम की तलाश है जो आपका घरेलू सबमसर्बिल पम्प चला सके, साथ ही आपके घर के पंखे, टीवी, फ्रिज जैसे लोड को भी चला सके तो आज हम आपको जो जानकारी दे रहे हैं वह आपके लिये बेहद उपयोगी सिद्ध होने वाली है।

solar system for home price

सबमसर्बिल पम्प के लिये कौन सा इन्वर्टर लगाना पड़ेगा | What size inverter do I need to run a water pump?

आमतौर पर अधिकतर घरों में 1 एचपी क्षमता वाला सबमसर्बित पम्प लगा होता है। आज हम आपको जो सोलर सिस्टम बताने जा रहे हैं वह 1 एचपी वाले पम्प को चलाने के काम तो आता ही है। जब आप पम्प न चला रहे हों उस समय उसी सिस्टम से आप अपने दूसरे घरेलू लोड जैसे लाइट, पंखे, फ्रिज आदि को भी आसानी से चला सकते हैं। सबमसर्बिल पम्प चलाने के लिये कई कम्पनियों के कुछ खास इन्वर्टर आते हैं जिनका प्रयोग आप कर सकते हैं, जैसे:-

UTL - Heliac 3000

ADVON - ASP2500

INA - 2500

EAPRO- Solar H 2500

Smarten - Smarten Superb 2500

कितनी देर चला सकते हैं पम्प

ज्यादातर घरों में सबमसर्बिल पम्प को महज 15 मिनट से 30 मिनट तक ही चलाया जाता है, इसका कारण यह है कि छत पर रखी पानी की टंकी इतने समय में फुल हो जाती है। हां यदि आपने अपने घर में गार्डन आदि बना रखा है तो आपको कुछ अधिक समय पम्प चलाने की आवश्यकता पड़ सकती है। आपका पम्प कितनी देर चलेगा यह काफी कुछ आपके पैनलों की क्षमता पर निर्भर करता है, पैनल कम होंगे तो सबमसर्बिल पम्प चलते समय बैटरी का सपोर्ट भी सिस्टम लेगा जिसकी वजह से पम्प कम समय चलेगा।

वहीं यदि पैनल 2 किलोवाॅट या उससे अधिक है तो आप धूप के समय में 1 घंटे या उससे अधिक समय तक भी आराम से पम्प का प्रयोग कर सकते हैं। धूप न होने या शाम के समय पम्प को पानी की टंकी भरने अथवा 10 से 15 मिनट तक ही प्रयोग करना सही होता है।

कितने पैनल लगाना जरूरी | What is the maximum panel power rating can be installed in heliac 2500 model?

पैनल की क्षमता आपके बजट पर निर्भर करती है, यानी यदि आपका बजट कम है तो आप शुरूआत में सिर्फ 335 वाॅट के दो पैनल लगा कर भी काम चला सकते हैं। इसमें बहुत अधिक बैकअप तो नहीं मिलेगा लेकिन आप काम चलता रहेगा। वहीं यदि आप 6 पैनल लगा लेते हैं तो आपको अच्छा बैकअप मिल जायेगा, पैनल अधिक होने से दिन में लोड चलाने के साथ साथ आपकी बैटरी भी चार्ज होतीं रहेंगी जिससे आपको रात के समय भी अच्छा बैकअप मिल जायेगा। हालांकि ज्यादातर कंपनियां उपरोक्त माॅडलों के इन्वर्टरों पर 2500 से लेकर 3000 वाॅट तक के पैनलों को सपोर्ट करतीं हैं।

मोनो या पाॅली कौन से पैनल लगायें | Mono or poly solar panels which is better

जाहिर सी बात है पाॅली के अपेक्षा मोनो पैनल की एफिशिएन्सी कुछ अच्छी होती हैं, वहीं जिस साइज में आपको पाॅली 335 मिलेगा उसी साइज में आपको मोनो 450 वाॅट तक मिल जायेगी। ऐसे में आपके पास जगह कम है और बजट की कोई ज्यादा चिंता नहीं है तो आपको मोनो पैनल को ही प्राथमिकता देनी चाहिए।

बैटरी कौन सी और कितनी लगेंगी | What type of battery is best for solar?

यह इन्वर्टर 24 वोल्ट का होता है। यानी इसमें आपको 2 बैटरी लगानी होंगी। अच्छे सिस्टम को तैयार करने के लिये 150 एएच अथवा 200 एएच की बैटरियों का प्रयोग किया जा सकता है। वहीं यदि आपका बजट कम है और आपको सिर्फ नाॅर्मल पंखे लाइटों को चलाने तथा कभी कभी सबमसर्बिल पम्प चलाने की आवश्यकता पड़ती है तो आप 80 एएच अथवा 100 एएच की बैटरियों का प्रयोग भी कर सकते हैं।

घर के लिये अच्छे सोलर सिस्टम की कीमत | Solar system for home price

कीमत की बात करें तो किसी भी सोलर सिस्टम की कीमत उसमें लगने वाले पैनल, इन्वर्टर, बैटरी, पैनल स्टक्चर आदि पर निर्भर करती है। सबमसर्बिल पम्प चलाने लायक सोलर सिस्टम की कीमत 70 हजार से लेकर 1.5 लाख रुपये तक हो सकती है।


Post a Comment

और नया पुराने