बिहार सोलर पैनल योजना | घर पर सोलर लगवाने के लिये सरकार देगी पैसा | Bihar Solar Rooftop Yojana | बिहार सोलर रूफटॉप योजना 2022 
बिहार में सोलर रूपटाॅप योजना के अन्तर्गत घरों में सोलर प्लांट लगाने के लिये आवदेन शुरू हो गये हैं । यदि आप भी अपने घर पर सोलर प्लांट लगवाने के इच्छुक हैं तो जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं। 22 जुलाई से योजना के लिये आवेदन का लिंक बेबसाइट पर एक्टिव हो चुका है।
बिहार सोलर पैनल योजना


जल जीवन हरियाली योजना बिहार | jal jivan hariyali mission bihar

बिहार में सोलर रूपटाॅप योजना को जल जीवन हरियाली योजना के नाम से भी जाना जाता है। आइये जानते हैं क्या है यह योजना और कैसे इस योजना के अन्तर्गत बिहार में रहने वाला कोई भी नागरिक 65 फीसदी तक की सब्सिडी पर सोलर प्लांट लगवा सकता है।

सोलर प्लांट कैसे लगवायें | Free solar panel scheme by government of india

बिहार सरकार (बिजली कंपनियों) द्वारा प्रदेश में सोलर प्लांट लगाने के लिये कुछ कंपनियों को अधिकृत किया गया है। इन कंपनियों द्वारा अधिकृत एजेंसी के माध्यम से घरों में सोलर प्लांट का इंस्टालेशन किया जायेगा।

सोलर रुपटाॅप योजना में कैसे आवेदन करें | solar rooftop yojana apply online

इस योजना आवदेन करने के लिये उपभोक्ता दिनांक 22 जुलाई 2022 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिये sbpdcl.co.in अथवा  nbpdcl.co.in बेबसाइट पर जाना होगा, और अपना आवेदन सबमिट करना होगा।

सोलर रुफटाॅप योजना फीस क्या है

बिहार सोलर रूफटाॅप योजना में आवेदन करने के लिये आपको 500 रुपये की फीस भी आवेदन के समय ही जमा करनी होगी।

कितनी मिलेगी सब्सिडी

बिहार रूपटाॅप सोलर योजना में घरों और हाउसिंग सोसाइटियों दोनों के लिये सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। आइये जानते हैं कि इस योजना में किस प्लांट पर कितना अनुदान है।

घरेलू उपभोक्ताओं के लिये अनुदान

1 किलोवाॅट से लेकर 3 किलोवाॅट तक के सालर सिस्टम के लिये 65 फीसदी अनुदान मिलेगा।

3 किलोवाॅट से अधिक और 10 किलोवाॅट तक के सोलर सिस्टम के लिये भी 45 फीसदी अनुदान मिलेगा।

हाउसिंग सोसाइटियों एवं आवास कल्याण सोसाइटियों के लिये सोलर अनुदान

हाउसिंग सोसाइटियों के लिये सोलर पावर प्लांट लगवाने के लिये 1 किलोवाॅट से लेकर 500 किलोवाॅट तक के लिये 45 फीसदी तक का अनुदान दिये जाने का प्रावधान योजना में किया गया है।

सोलर के लिये कितना पेमेंट करना होगा

रुपटाॅप सोलर प्लांट के लिये ग्राहकों को अपने हिस्से की धनराशि सीधे सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनी के खाते में जमा करनी होगी। उदाहरण के लिये आप जो सोलर सिस्टम लगवा रहे हैं उसकी कीमत 1 लाख रुपये हैं, 65 प्रतिशत सब्सिडी के बाद आपको कुल 35 फीसदी रकम यानी 35 हजार रुपये कंपनी के खाते में जमा करने होंगे।

सोलर प्लांट के लिये पैसा कब जमा करना होगा


सोलर रूफटाॅप मालिक को सोलर प्लांट लगवाने के लिये अनुबंध यानी एग्रीमेंट करते समय अपने हिस्से की राशि का 80 प्रतिशत भाग कंपनी में जमा करना होगा। बाकी का 20 प्रतिशत जब कंपनी सारा मैटेरियल आपके घर पहुंचा देगी तक जमा करना होगा।

सोलर प्लांट की गारंटी | solar plant guarantee

इस योजना के अंतर्गत सोलर सिस्टम लगाने वाली सभी कंपनियां सोलर प्लांट लगवाने के बाद आपको 5 साल की गारंटी प्रदान करेंगी। 5 साल के अंदर सिस्टम में कोई खराबी आती है, तो कंपनी उसका सही करायेगी, अथवा रिप्लेस करेगी।

बिहार सोलर रूफटाॅप योजना की पात्रता

बिहार सोलर रूफटाॅप योजना में आवेदन करने के लिये निम्नलिखित पात्रता होनी जरूरी है।
  • आवेदक बिहार प्रदेश का नागरिक होना चाहिये।
  • आवेदक के पास SOUTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD अथवा NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD में से किसी एक का बिजली कनेक्शन होना चाहिये।
  • आवेदक का कोई बिजली बिल बकाया नहीं होना चाहिये।
  • आवेदक के पास सोलर रूफटाॅप प्लांट लगाने के लिये छत पर पर्याप्त जगह होनी चाहिये।
यदि आप भी सोलर रूफटाॅप योजना में आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो यहां क्लिक करके आवेदन की पूरी जानकारी प्राप्त करें।

यह  भी पढ़ें : -

Post a Comment

और नया पुराने