इस समय आपने गूगल, फेसबुक, यूट्यूब आदि पर प्रधानमंत्री फ्री सोलर योजना, प्रधानमंत्री सोलर योजना में अपनी छत पर फ्री में सोलर लगवायें, इस योजना में लगेगा आपकी छत पर फ्री में सोलर, प्रधानमंत्री फ्री सोलर योजना में बिना एक रुपया खर्च करें सोलर लगवायें। जैसे आकर्षक शीर्षक यानी हैडलाइन वाले समाचार, वीडियो खूब देखे होंगे। पर क्या आपको इनकी सच्चाई पता है? चलिये आज हम इसी विषय पर चर्चा करते हैं?
हैडलाइन में फ्री सोलर योजना क्यों? | Free solar panel yojana kya hai
हमारे समाज का एक स्वभाव है कि हम कोई भी चीज फ्री देखते हैं तो उसके बारे में विस्तार से जरूर जानना चाहते हैं। जो लोग सोलर लगवाना चाहते हैं और उनके पास इसके लिये कुछ बजट भी है वह सोलर के बारे में इंटरनेट पर जानकारी लेते हैं। वहीं जब बात फ्री की होती है तो जिसके सामने भी फ्री में सोलर लगवाने की हैडलाइन आती है, तो वह उसे जरूर पढ़ता है अथवा वीडियो देखता है।
भला फ्री की चीज कौन नहीं लेना चाहेगा? भले ही उसे उसकी आवश्यकता हो या न हो। पर फ्री है तो फिर तो जरूर लेनी है। ऐसे में फ्री सोलर योजना, फ्री में छत पर पैनल लगवायें जैसी हैडलाइन वाले आर्टिकल और वीडियोज पर ज्यादा व्यूज आने की संभावना होती है।
व्यूज से मतलब है सोलर से नहीं
जाहिर सी बात है फ्री के चक्कर में आर्टिकल पर ज्यादा क्लिक आते हैं, वीडियो पर ज्यादा व्यूज आते हैं। आपको फ्री सोलर मिला या नहीं यह तो बाद की बात है।
क्या फ्री सोलर की कोई योजना है | Pradhan mantri free solar panel yojana kya hai
जी नहीं, प्रधानमंत्री फ्री सोलर योजना नाम की कोई योजना नहीं है। हां सोलर लगवाने पर सरकार की ओर से सब्सिडी जरूर प्रदान की जाती है। लेकिन उसके लिये आपको पहले अपना पैसा खर्च करके सोलर प्लांट लगवाना होगा, उसके बाद आपको सब्सिडी के लिये आवेदन करना होगा। ऐसे में फ्री सोलर योजना के आर्टिकल को पढ़ने पर आपको यही समझाया जाता है कि आपको 70 फीसदी सब्सिडी मिल गई और बाकी 30 फीसदी लोन हो गया, तो हो गया न फ्री सोलर।
सोलर पर कितनी सब्सिडी मिलती है | How much subsidy on solar panels
केन्द्र सरकार की ओर 1 किलोवाॅट से लेकर 3 किलोवाॅट तक के सोलर सिस्टम पर 40 फीसदी और 4 किलोवाॅट से लेकर 10 किलोवाॅट तक के सिस्टम पर 20 फीसदी सब्सिडी मिलती है। कुछ विशेष राज्यों में सब्सिडी 70 फीसदी तक भी मिलती है।
सोलर सब्सिडी के बारे ज्यादा जानने के लिये यहां क्लिक करें | Solar subsidy full details in hindi
कुसुम सोलर योजना फ्री सोलर पैनल योजना के नाम पर हो रहा है फ्राॅड | kusum solar yojana fraud
अधिक व्यूज के चक्कर में जहां यूट्यूव और कुछ बेबसाइटों पर कुसुम सोलर योजना को प्रधानमंत्री फ्री सोलर योजना के नाम से प्रचारित किया जा रहा है, वहीं कुछ लोग ऐसे में भी हैं जिन्होंने फ्री सोलर योजना और कुसुम योजना के नाम पर लोगों को ठगना प्रारम्भ कर दिया है।
कुसुम योजना के नाम पर ठग लिये 10 हजार रुपये |
हमारे पास उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक किसान का फोन आया कि उसने कुसुम योजना में पंजीकरण कराया था, 10 हजार रुपये भी फोनपे किये थे। पर अभी तक उसे सोलर पंप नहीं मिला। वहीं जिस नम्बर से फोन आया था वह फोन भी नहीं लगता। जाहिर सी बात है कुसुम योजना में पंजीकरण के लिये फोनपे या पंजीकरण के नाम पर किसी को कोई भुगतान नहीं देना होता। साफ है कि किसान को कुसुम योजना के नाम पर ठग लिया गया।
कैसे होती है ठगी | PM Kusum Scheme: फर्जी वेबसाइट्स का खेल
दरअसल जब आप गूगल पर कुसुम योजना या फिर प्रधानमंत्री फ्री सोलर योजना सर्च कर करते हैं तो आपको कुछ विज्ञापन दिखाई देते हैं। कुसुम योजना से जुड़ी सरकारी साइटें अथवा सही जानकारियां देने वाली साइटें सर्च रिजल्ट में नीचे होतीं हैं जबकि पेड विज्ञापन वाली बेबसाइट सबसे उपर होती है। ऐसे में यूजर सबसे पहले या दूसरे वाली बेबसाइट पर चला जाता है। इस बेबसाइट को ही कुसुम योजना की आॅफिसियल बेबसाइट समझकर वह साइट पर दिये गये नम्बर पर फोन करता है, और बस उसके बाद शुरू हो जाता है ठगी का खेल।
कुसुम योजना धोखाधड़ी को लेकर नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय की चेतावनी | सावधान रहिये | सुरक्षित रहिये
फ्री पैनल योजना अथवा कुसुम सोलर योजना को लेकर बढ़ती धोखाधड़ी को देखते हुये भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय की ओर से बाकायदा नोटिफिकेशन जारी कर कुछ फर्जी बेबसाइटों की जानकारी देते हुये साफ कहा गया है कि मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि,
इसलिए प्रधानमंत्री-कुसुम योजना के लिए आवेदन करने वाले सभी किसानों को सलाह दी जाती है कि वे धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइटों पर न जाएं तथा कोई भी भुगतान न करें। प्रधानमंत्री-कुसुम योजना को राज्य सरकार के विभागों द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है।
योजना की अधिक जानकारी के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) की आधिकारिक वेबसाइट www.mnre.gov.in पर विजिट करें अथवा टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 डायल करें !
☺ सोलर सम्बंधित सलाह लेने, अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
एक टिप्पणी भेजें