यदि आप बेरोजगार हैं, अथवा आप अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ आय का कोई अन्य स्त्रोत (other sources of income) भी बनाना चाहते हैं। साथ ही आपको तलाश है किसी ऐसे काम की जिसमें आप बिना कोई लागत लगाये अच्छी कमाई कर सकें। तो यह आपके लिये ही है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट (business without investment) के हर महीने 10 हजार से लेकर 50 हजार तक या फिर उससे भी ज्यादा भी कमाई कर सकते हैं।
सोलर के बारे में लोगों को जागरूक करिये और कमाई करिये | Make people aware about solar and earn
जी हां, यह एक ऐसा काम है जहां आप लोगों को सोलर के बारे में जानकारी देते हैं, उन्हें सोलर से होने वाले फायदों के बारे में बताते हैं और सोलर लगवाने की प्रेरणा देते हैं। इससे न केवल हमारे पर्यावरण को फायदा होगा बल्कि सोलर लगवाने व्यक्ति को अपने इन्वेस्टमेंट पर बेहतरीन रिटर्न भी मिलेगा।
सोलर आटा चक्की के लिये तो वरदान है सोलर | Solar is very beneficial for the flour mill
तेजी से बढ़ती डीजल की कीमतों से परेशान आटा चक्की मालिकों के लिये सोलर एक वरदान के रूप में सामने आया है। पहले डीजल इंजन से आटा चक्की और स्पेलर का संचालन करने वाले अमरपाल कहते हैं कि सोलर लगवाने से पहले वह प्रतिदिन 1.5 से 2 हजार रुपये का डीजल खर्च कर लेते थे। हर महीने लगभग 60 हजार रुपये डीजल पर खर्च होने से वह बेहद परेशान थे।
उसके बाद उन्होंने सोलर प्लांट लगवाया। जबसे सोलर प्लांट लगवाया है, उनका डीजल का पैसा बच रहा है। अमरपाल कहते हैं कि सोलर प्लांट लगवाने पर किया गया उनका सारा खर्चा लगभग 1 से डेढ़ साल में वसूल हो जायेगा।
लाखों के बिजली बिल से मुक्ति पाते हैं कोल्ड स्टोरेज | Solar power plant for cold storage
हर महीने बिजली बिल के रूप में 3 से 6 लाख तक खर्च करने वाले कोल्ड स्टोरेज मालिकों के लिये भी सोलर बेहद फायदेमंद है। इससे उनके कोल्ड में दिन की बिजली फ्री हो जाती है। यानी पूरे दिन कोल्ड स्टोरेज को सोलर से चलाया जा सकता है।
क्या करना है आपको | how to start work as solar consultant
आपको अपने आस पास सोलर आटा चक्की, कोल्ड स्टोरेज, हाॅस्पिटल, स्कूल काॅलेज आदि में संपर्क करके उन्हें सोलर के बारे में जानकारी देनी है।
कैसे होगी कमाई | How to earn from sun
मान लीजिये प्रतिदिन आपने 4 लोगों से भी मुलाकात की और महीने के 25 दिन काम किया, तो आपने कुल 100 लोगों से मुलाकात की और उन्हें सोलर के बारे में जानकारी दी। आपको क्या लगता है कि 100 में से कितने लोग आपके ग्राहक बनेंगे? 20 लोग? मुश्किल है? 10 लोग? यह भी मुश्किल है?
कोई बात नहीं यदि इन 100 में से 4 लोगों ने भी आपकी बात मानी और सोलर लगवाया तो भी आप हर महीने लगभग 50 हजार की कमाई आसानी से कर सकते हैं।
कैसे और कहां संपर्क करें | How and where to contact?
यदि आप सोलर सलाहकार के रूप में फुल टाइम अथवा पार्ट टाइम कार्य करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। आप यहां क्लिक करके अपना बायोडाटा हमें भेजें साथ अपने बारे में संक्षेप में जानकारी दें। आप चाहे तो हमें ashish.nstar@gmail.com पर ईमेल भी भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें : -
एक टिप्पणी भेजें