बैटरी चार्ज करने के लिये कितने सोलर पैनल चाहिये? कितना वाट सौर पैनल 150AH बैटरी को चार्ज करने के लिए आवश्यक? how many watt solar panel required to charge 150ah battery? दोस्तों आप लोग सोलर इन्फोरमेशन ग्रुपों में यह प्रश्न पूछ रहे हैं हमारी कोशिष होगी आपके सभी प्रश्नों का उत्तर जल्द से जल्द मिले। हाल ही में हमारे सभी सोलर इन्फार्मेशन गुपों में लगभग 30 से ज्यादा लोगों ने यह पूछा है कि एक बैटरी चार्ज करने के लिये कितने सोलर पैनल चाहिये। किसी ने संदेश मैसेज किया है कि 12 वोल्ट बैटरी के लिये कितने सोलर पैनल की जरूरत होती है। तो चलिए आज इस विषय पर विस्तार से चर्चा करते हैं. 

Solar panel for 150ah battery

Battery charge karne ke liye kitne solar panel chahiye | प्रश्न स्पष्ट तो उत्तर स्पष्ट

चूंकि यह प्रश्न काफी लोगों का रहता है और अलग अलग सभी लोगों को इतने विस्तार से उत्तर देना शायद संभव न हो। ऐसे में मैने सोचा चलो इस विषय पर आप लोगों को विस्तृत जानकारी देता हूं। आशा है कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको अपने प्रश्नों के जबाब मिल जायेंगे। फिर भी यदि कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बाॅक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। 

कितना वाट सौर पैनल बैटरी को चार्ज करने के लिए आवश्यक | solar panel for battery charging

बैटरी चार्ज करने के लिये कितने पैनल चाहिये? यह बताना तभी संभव होता है जब यह मालूम हो कि आपको कौन सी बैटरी चार्ज करनी है। क्यों कि कई लोगों के पास 20 एएच की बैट्री होती है, तो किसी के पास 75 एएच, किसी के पास 100 एएच। हालांकि ज्यादातर लोगों का प्रश्न अपने इन्वर्टर पर लगी 150 एएच अथवा 180 एएच की बैटरी के संबंध में होता है। ऐसे में आपको सबसे पहले बैटरी का चयन करना होगा उसके बाद ही पैनल का चयन किया जा सकता है। 

How many watt solar panel required to charge 150ah battery | 150ah battery  के लिए कितने सोलर पैनल लगेंगे. 

चूंकि सबसे ज्यादा प्रश्न इन्वर्टर बैटरी को सोलर से चार्ज करने लिये कितने पैनल की जरूरत होती है, इसी से संबंधित है। ऐसे में हम सबसे पहले इसी पर चर्चा करते हैं। यदि आपके पास 150 एएच की बैटरी है तो आप इस बैटरी को चार्ज करने के लिये कम से कम 100 वाॅट के 3 पैनल अथवा 150/165/170 वाॅट के दो पैनल का प्रयोग कर सकते हैं। यदि आप बैटरी चार्ज करने के साथ साथ दिन में कुछ लोड भी चलाना है, साथ ही चाहते हैं कि आपकी बैटरी भी चार्ज होती रहे तो आपको 600 वाॅट यानी 150 वाॅट के 4 पैनल लगाने होंगे। 

इन्वर्टर बैटरी को सोलर से चार्ज करने के लिये कितने पैनल लगेंगे

कई लोग पूछते हैं कि क्या सिंगल बैटरी पर 250 वाॅट का पैनल प्रयोग कर सकते हैं। 250 वाॅट के दो पैनल लगा दें तो कैसा रहेगा। आपकी जानकारी के लिये बता दूं कि जिन पैनलों को आप 12 वोल्ट कहते हैें यानी 100 वाॅट से 170 वाॅट तक उनका वोल्टेज 20 से 25 के बीच में होता है, तभी वह आपकी बैटरी को चार्ज करते हैं। वहीं 250 वाॅट के पैनल का वोल्टेज ज्यादातर मामलों में 30 से 35 के आस पास होता होता है। ऐसे में अधिक वोल्टेज के कारण आपकी बैटरी के सैल डैमेज हो सकती है, और बैटरी जल्दी खराब हो सकती है। इसलिये बेहतर यही होगा कि आप 100 से 170 वाॅट के बीच के पैनलों का प्रयोग करें। 

क्या ज्यादा पैनल लगाने से बैटरी ख़राब हो जाएगी ?

हां ऐसा हो सकता है यदि आपके पास नाॅर्मल इन्वर्टर है और आपने सोलर कंट्रोलर का प्रयोग नहीं किया है तथा सोलर पैनल के तारों को सीधे बैटरी से जोड़ रखा है तो आपकी बैटरी ओवर चार्जिंग से डैमेज हो सकती है। ऐसे में जब भी आप सोलर पैनल लगाये तो यदि आपको पास पहले से नाॅर्मल यानी बिजली वाला इन्वर्टर है तो उस पर सोलर कंट्रोलर, एसएमयू अथवा रेट्रोफिट अवश्य लगायें। वहीं यदि आपके पास बजट है तो सोलर इन्वर्टर का प्रयोग करें। 

किस बैटरी पर कौन सा पैनल लगेगा 

यह तो हुई 150 एएच की बैटरी की बात। अब यदि आपके पास कोई दूसरी बैटरी है तो उसके लिये सोलर पैनल का चयन कैसे करें? हमेशा ध्यान रखें कि आपके पास जितने क्षमता की बैटरी है सोलर पैनल लगभग उससे दोगुनी क्षमता का होना चाहिये। तभी आपको अच्छा परिणाम मिलेगा। उदाहरण के लिये यदि आपके पास 20 एएच की बैटरी है तो उसके लिये 40 से 50 वाॅट का पैनल, 40 एएच बैटरी के लिये 100 वाॅट का पैनल, 75 एएच बैटरी के लिये 150 से 170 वाॅट पैनल प्रयोग किया जाना चाहिये। 

रात मे कितना बैकअप मिलेगा 

कई लोगों का बड़ा मजेदार सवाल होता है कि हमने अपनी बैटरी पर 300 वाॅट का पैनल लगाया है दिन मे तो लोड चलता है पर रात में बैटरी बिल्कुल बैकअप नहीं देती। जब उनको बताओ कि दिन आपने सारी सोलर पावर यूज़ कर ली। तो कहते हैं कि दिन में धूप रहती है तो बैटरी क्यों खर्च होगी। तो जनाब दिन में जब आपको सोलर से 300 वाॅट की बिजली मिली और आपने सारी खर्च कर ली तो भला बैटरी कैसे चार्ज होगी? फिर बैकअप कहां से मिलेगा। अगर आपको दिन में 200 वाॅट का लोड भी चलाना है और रात में बैटरी से बैकअप भी चाहते हैं तो आपको पैनल बढ़ाने होंगे तभी आपको अच्छा बैकअप मिल पायेगा। 

सोलर पैनलों का कनेक्शन कैसे करें ?

12 वोल्ट बैटरी चार्जिंग के लिये आप जितने भी पैनल लगाते हैं आपको सभी का कनेक्शन पैरेलल यानी सभी का प्लस प्लस में और माइनस माइनस में जोड़ना है। इससे आपको वोल्टेज समान मिलेंगे और एम्पियर बढ़ जायेंगे। जिससे आपकी बैटरी अच्छे से चार्ज हो सकेगी।  

यह भी पढ़ें : - 

Post a Comment

और नया पुराने