विज्ञान की दुनिया में एक से बढ़कर एक आविश्कार होते रहते हैं। जिनमें से कुछ तो ऐसे होते हैं जिन्हें चमत्कार की संज्ञा दे सकते हैं। ऐसा ही एक अजूबा कार्य करने जा रहा है चीन। अमेरिका और ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुये विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे और सोलर के क्षेत्र में दुनिया में नम्बर 1 का रुतबा रखने वाले चीन ने एक और नया कीर्तिमान बनाने की ओर कदम आगे बढ़़ा दिये हैं।

solar power plant SPACE STATION

अंतिरिक्ष से पृथ्वी पर बिजली भेजने वाला दुनिया का पहला देश बनेगा चीन | China solar power plant in space

चीन ने अपने स्पेस स्टेशन पर सोलर पावर प्लांट लगाने की घोषणा कर दी है। इतना ही नहीं चीन का कहना है कि इस सोलर प्लांट से पैदा होने वाली बिजली को अंतिरिक्ष स्टेशन की उर्जा जरूरतों पूरी करने के साथ ही पृथ्वी पर भी भेजा जायेगा।

चार चरणों में पूरा होगा काम | China space solar power plant complete in four phases

चीन के अंतिरिक्ष में स्थापित होने वाला इस सोलर पावर प्लांट का काम चार चरणों में पूरा होगा। धरती से 400 किलोमीटर की उंचाई से पावर ट्रांसमिशन का उपयोग कर अंतिरिक्ष से पृथ्वी पर बिजली भेजी जायेगी।


नासा ने भी बनाई थी योजना पर नहीं हो सका काम | NASA space solar system

कुछ इसी तरह की योजना अमेरिकी अंतिरिक्ष एजेंसी नासा ने भी बनायी थी। लेकिन नासा ने अपने इस प्रोजेक्ट पर आगे काम नहीं किया। वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन ने भी वर्ष 2035 तक अंतिरिक्ष में 1600 करोड़ पाउंड की लागत से सोलर पावर प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई है। ब्रिटेन की ओर से इस प्रोजेक्ट पर रिसर्च का कार्य शुरू कर दिया गया है।

चाइनीज स्पेस साइंस एण्ड टेक्नाॅलाजी जर्नल मे प्रकाशित हुई रिपोर्ट | China plans to launch trial for a solar power plant SPACE STATION

अंतिरिक्ष में सोलर प्लांट स्थापित करने की योजना को लेकर चीन के स्पेस साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी जर्नल में एक रिर्पोट प्रकाशित हुई है। शोधकर्ताओं का कहना है कि सेटेलाइट सौर उर्जा को माइक्रोबेब या लेजर में बदलेगा और एनर्जी बीम को पृथ्वी पर अलग अलग जगहों और गतिमान सेटेलाइटों तक भेजेगा।

Electrical Grid की तरह अंतिरिक्ष से पृथ्वी पर आयेगी बिजली

चीन के अनुसार इस प्लांट का ट्रायल वर्ष 2028 तक किया जायेगा। टेस्ट लांच के बाद चीन की 36,000 किलोमीटर की भू समकालिक कक्षा में एक विशाल सोलर प्लांट स्थापित करने की भी चीन की योजना है। चीन को उम्मीद है वर्ष 2050 तक अंतिरिक्ष से इतनी बिजली का उत्पादन होने लगेगा जो ब्रिटेन के अधिकांश बिजली उत्पादन संयत्रों के बराबर होगा।

यह भी पढ़ें :  

जल्द ही आयेंगे रात में भी बिजली बनाने वाले सोलर पैनल

Post a Comment

और नया पुराने