जम्मू कश्मीर में अब घरों पर सोलर पैनल लगाना आसान होगा। लोग अधिक से अधिक सोलर एनर्जी का प्रयोग करें इसके लिये जम्मू कश्मीर में सोलर पैनल पर सब्सिडी दिया जाने की योजना लांच की गई है।

Solar subsidy in indian states

कितने किलोवाॅट के लिये मिलेगी सब्सिडी | Solar subsidy will be available for how many kilowatts

जम्मू कश्मीर उर्जा विकास एजेंसी द्वारा 3 किलोवाॅट तक के घरेलू सोलर सिस्टम के लिये 40 फीसदी की सब्सिडी देने का एलान किया गया है। यानी जो भी उपभोक्ता अपने घर पर 3 किलोवाॅट क्षमता तक का सोलर सिस्टम लगवायेंगे उन्हें सरकार की ओर से 40 फीसदी की सब्सिडी प्रदान की जायेगी।

3 किलोवाॅट से उपर 20 फीसदी मिलेगी सब्सिडी | subsidy for 3 kw solar system

3 किलोवाॅट से उपर और 10 किलोवाॅट तक की क्षमता वाले सोलर प्लांट के लिये सरकार की ओर से 20 फीसदी की सब्सिडी प्रदान की जायेगी। इस योजना को क्रियान्वित करने के लिये जम्मू कश्मीर उर्जा विकास एजेंसी की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही लोग सब्सिडी पर सोलर योजना का लाभ उठा पायेंगे।

क्या है जम्मू कश्मीर उर्जा विकास एजेंसी | what is jakeda

जम्मू कश्मीर उर्जा विकास एजेंसी की स्थापना वर्ष 1989 में जम्मू कश्मीर सरकार के विज्ञान और प्रौद्यौगिकी विभाग के अंतर्गत की गई थी। इस एजेंसी के माध्यम से सौर उर्जा के साथ साथ पनव उर्जा, जल उर्जा, बायोमास, भूतापीय आदि परियोजनाओं पर भी कार्य किया जाता है।

भारत के अन्य राज्यों में सोलर सब्सिडी योजना | solar subsidy in indian states 2022

भारत के अन्य राज्यों में भी केन्द्र सरकार की ओर से सोलर पर सब्सिडी देने की योजना चल रही है। हालांकि सब्सिडी कितने फीसदी मिलेगी और कैसे मिलेगी यह अभी विभिन्न राज्यों की नीतियों पर भी निर्भर करता है। हालांकि केन्द्र सरकार की ओर से अब इन विसंगतियों को दूर करने के लिये एक राष्टीय पोर्ट भी तैयार किया गया है। जहां जाकर लोग सोलर सिस्टम लगवाने के लिये आवेदन कर सकते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने