टाटा सोलर पैनल 18 रुपये वाॅट! सोलर पैनल की कीमत क्या है | Tata solar panel price in india, tata solar panel price per watt, tata solar panel price uttar pradesh, tata solar panel price in lucknow.
कुछ दिन पहले मेरे पास एक सज्जन का काॅल आया था, उन्होंने मुझसे 400 वाॅट के सोलर पैनल का रेट पूछा, मैने उन्हें बताया कि 400 वाॅट का पैनल आपको बाजार में 36 रुपये प्रति वाॅट से लेकर 38 रुपये प्रति वाॅट तक (with GST) के रेट में मिल जायेगा। मैने बताया कि पैनल की कीमत कंपनी, पैनल की क्वालिटी, टेक्नाॅलाॅजी आदि पर निर्भर करती है। यानी कुछ उपर नीचे भी हो सकती है।
टाटा का पैनल तो 18 रुपये वाट है!
उन जनाब ने कहा कि मैने तो यही देखने के लिये फोन किया था कि आप वाकई में कितने मंहगे रेट बताते हैं। मेरे पड़ोसी ने आपसे 400 वाॅट के पैनल लिये थे उन्हें आपने उस समय 34 रुपये वाॅट में दिया, जबकि मेरे पास व्हाट्सएप्प पर मैसेज आया था कि टाटा का पैनल 18 रुपये वाॅट मिल रहा है। इसलिये मै तो अब टाटा के ही पैनल मंगाने जा रहा हूं.
क्या टाटा पैनल 18 रुपये प्रति वाॅट हैं?
खैर मैंने उन जनाब को समझाने की कोशिष कि टाटा का मोनो पैनल क्या कोई भी पैनल आपको किसी भी तरह से 18 रुपये प्रति वाॅट में नहीं मिल सकता। आप चाहो तो सीधे कंपनी की साइट पर इनक्वैरी कर के देख लो। खैर उन्होंने फोन रख दिया। मैने विचार किया कि हो सकता है किसी के पास टाटा के पुराने यानी यूज्ड पैनल उपलब्ध हों औैर वह बेच रहा हो। पर जो हुआ उसकी मैने कल्पना भी नहीं की थी।
सस्ते सोलर पैनल। ठगी का नया तरीका
आज वह महानुभाव हमारे कार्यालय आये और बताया कि उनके 1 लाख रुपये किसी ने ठग लिये। दरसअल उनके पास व्हाट्सएप्प पर मैसेज आया कि टाटा के पैनल 18 रुपये प्रति वाॅट में बिक्री के लिये उपलब्ध हैं, और यह आॅफर सिर्फ आज के लिये है। जब उन्होंने दिये गये नम्बर पर फोन किया तो बताया गया कि कंपनी की ओर से प्रमोशनल आॅफर है आप अभी चाहें तो पैनल खरीद सकते हैं। साथ ही यदि आप खरीदना चाहते हैं तो आपको कम से कम 50 प्रतिशत भुगतान आॅनलाइन तत्काल करना होगा। उसके बाद बाकी का भुगतान आप चाहें तो हमारे आॅफिस में आकर जब पैनल उठायें तब कर देना।
बातों से दिला दिया भरोसा
जब यह कहा गया कि बाकी का भुगतान सोलर पैनल लेते समय सीधे आॅफिस में कर सकते हैं तो उन जनाब को भरोसा हो गया। उन्हें बाकायदा ग्रेटर नोएडा का पता भी बता दिया गया। यही नहीं फोन करने वाले ने कहा कि कंपनी के एकाउंट में पैसा भेजने के लिये आपको एनईएफटी आदि बैंक से कराना होगा तो उसमें समय लगेगा इसलिये आप एडवांस यूपीआई कर दो। बाकी का एमाउंट आप चेक से दे देना।
18 रुपये वाॅट टाटा सोलर पैनल के लिये कर दिया 1 लाख भुगतान
इतने सस्ते पैनल की खुशी में तत्काल एक लाख रुपये का भुगतान यूपीआई के माध्यम से बताये गये खाते में कर दिया, और दूसरे ही दिन बताये गये पते पर सोलर पैनल लेने के लिये ग्रेटर नोएडा पहुंच गये। वहां पहुंचने पर उन्हें जो पता चला उससे उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। दरअसल उन्हें तो पता दिया गया था उस पते पर एक पार्लर चल रहा था। पार्लर चलाने वाली मैडम ने बताया कि वह पिछले 5 साल से यहां पार्लर चला रहीं हैं, यहां इस तरह की कोई कंपनी कभी नहीं रही।
फोन बंद खाता खाली
जब उस नम्बर पर फोन किया तो नंबर स्विच आॅफ था। हैरान परेशान उन महोदय ने थाने में शिकायत दर्ज करा रखी है। पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही का भरोसा दिया है।
अधिक सस्ता हो तो सतर्क रहें
ऐसे में हमारी आप सभी को यही सलाह है कि यदि कोई प्रोडक्ट आपको बाजार भाव से बहुत अधिक सस्ता मिल रहा है, तो कृप्या सतर्क रहें। क्यों कि रेट में कुछ अंतर तो हो सकता है, पर यदि कोई इतना अधिक अंतर बता रहा है तो यह मान कर चलें कि कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर होगा। सावधान रहें बिना जांचे परखे कभी भी किसी को इस तरह भुगतान न करें।
एक टिप्पणी भेजें