क्या अक्सर आप सीढ़ियों से छत पर जाते समय लाइट बंद करना भूल जाते हैं, या फिर घर में किसी खास जगह जाते समय आपको लगता है कि काश कोई ऐसी लाइट होती तो जो आपके वहां जाते ही अपने आप जल जाती और वापस आते ही अपने आप बंद हो जाती। यदि आप भी ऐसा सोचते हैं तो आज हम जिस स्मार्ट सोलर लाइट के बारे में बताने जा रहे हैं वह आपके लिये ही है।

smart solar motion sensor light

मोशन सेंसर से युक्त है यह स्मार्ट लाइट | Best solar light with motion sensor

इस सोलर लाइट में स्मार्ट मोशन सेंसर दिये गये हैं, इन सेंसरों को तीन तरह की सेटिंग पर सेट किया जा सकता है।

डिम लांग लाइट मोड: इस मोड में लाइट को चलाने पर यह हल्की रोशनी में रात में लगातार जलती रहेगी। वहीं यदि कोई इसके पास आता है तो भी यह हल्की रोशनी में ही जलती रहेगी। यानी लाइट में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

मोशन सेंसर मोड: इस मोड को यह स्मार्ट लाइट हल्की रोशनी पर जलती रहेगी, परन्तु जैसे ही कोई व्यक्ति इसके पास आयेगा यह तेज रोशनी देने लगेगी। वहीं व्यक्ति के जाने के 15 सेंकेंड बाद वापस से डिम लाइट पर ही काम करने लगेगी।

स्टांग लाइट सेंसर मोड: इस मोड पर यह लाइट बंद रहेगी लेकिन जैसे ही कोई व्यक्ति इसके पास आयेगा यह अपने अप जल जायेगी, वहीं व्यक्ति के दूर जाते ही फिर से लाइट आॅफ हो जायेगी।

Smart solar light battery | स्मार्ट लाइट की बैटरी

अच्छे बैकअप के लिये इस सोलर स्मार्ट लाइट में 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है। अच्छी और तेज रोशनी के लिये इसमें 1000 ल्यूमेंस दिये गये हैं।

Inbuilt panel solar light with motion sensor | इनबिल्ट सोलर पैनल के साथ

इस लाइट में उपर की तरफ इनबिल्ट सोलर पैनल दिया गया है जो दिन के दौरान इस स्मार्ट लाइट को सौर उर्जा से चार्ज करता है। यानी इस लाइट को प्रयोग करने के लिये आपको न तो इसे बिजली का कनेक्शन देने की झंझट है और न ही चार्जिंग की चिंता करने की जरूरत।

Smart solar light price in India | सोलर स्मार्ट लाइट की कीमत

इस सोलर स्मार्ट लाइट को आप Amzon अथवा Flip cart से 399 रुपये में खरीद सकते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने