solar panel yojana online registration | मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय रूफटॉप सोलर योजना आवेदन शुरू, सोलर पैनल योजना 2022, सोलर पैनल योजना भारत सरकार, सरकारी सोलर पैनल योजना, bihar solar rooftop yojana
बिहार में घरों पर सोलर सिस्टम लगवाने लगवाने के लिये बिहार सरकार की ओर से बिहार सोलर रूपटाॅफ योजना की शुरूआत की गई है। 22 जुलाई को 11 बजे से आवेदन का लिंक बेबसाइट पर एक्टिव है। यदि आप बिहार सोलर रूफटाॅप योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं, तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
आज हम बात करने जा रहे है बिहार सोलर रूफटाॅप योजना में आवेदन करने के बारे में। यदि आप भी अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो चलिये हम आपको बताते हैं कि किस प्रकार से आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैें।
बिहार सोलर रूफटाॅप योजना आवेदन फीस
इस योजना में आवेदन करने के लिये आपको 500 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।
बिहार सोलर रूफटाॅप योजना आवश्यक दस्तावेज
आवेदन करने से पहले आपको निम्नलिखित दस्तावेज अपने पास तैयार रखने होंगे।
- फोटो
- आधार कार्ड
- बिजली बिल
- मकान के मालिकाना हक का नोटेरी शपथ पत्र
- स्कैन किये गये आपके हस्ताक्षर
ध्यान रखें कि किसी भी इमेज का साइज 200 केबी से अधिक का नहीं होना चाहिये।
हस्ताक्षर इमेज का साइज 100 केबी से अधिक का नहीं होना चाहिये।
Bihar Solar Rooftop Yojana में ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिये आपके पास जिस कंपनी का बिजली का कनेक्शन है आपको उसी के वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा. आपके पास जिस कपंनी का कनेक्शन है उस पर क्लिक करके वेबसाइट ओपन करें.
अब आपके सामने इस तरह कि स्क्रीन आ जाएगी.
यहाँ पर आपको " निजी परिसर में रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने हेतु आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें।" नामक विकल्प पर क्लिक करें.
अब आपके सामने इस तरह कि स्क्रीन ओपन हो जाएगी, यहाँ पर अपना CA नंबर भरने के बाद गेट डिटेल्स पर क्लिक करें. यह 11 अंको का एक कंज्यूमर नंबर होता है, जिसे आपको यहाँ भरना है.
इसके बाद आपके सामने आपके कनेक्शन की सारी जानकारी यहाँ पर दिखाई देने लगेगी. आपको जितने किलोवाट का सोलर लगवाना है उसको भरेंगे. साथ ही मांगी गई अन्य जानकारी भरने के बाद जब सबमिट करेंगे तो आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा. OTP भरने के बाद एप्लीकेशन सबमिट कर देंगे.
इसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी जो कि 500 रूपये है. ध्यान रहे कि आपके घर के लिए बिजली कंपनी से जितना लोड सेंक्शन है उससे अधिक क्षमता का सोलर प्लांट आप नहीं लगा सकते. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि सब्सिडी पर मिलने पर यह on-grid solar system है यानी यह तभी तक काम करता है जब तक ग्रिड यानी बिजली उपलब्ध रहती है.
एक टिप्पणी भेजें