घरेलू सोलर योजना | महीने में 300 यूनिट बिजली खर्च होती है तो कौन सा पैनल लगवाना सही होगा? - 
यह तो सभी जानते है कि बिजली का बिल कम करने के लिये सोलर लगवाना सबसे अच्छा विकल्प होता है। क्यों कि सोलर आपको अगले 25 साल तक बिजली के बिल से मुक्ति दिलाता हैं. लेकिन सौलर कौन सा लगवायें और कितनी क्षमता का लगवायें? यह एक बड़ा सवाल होता है। इसके लिये आपको अपने घर का बिजली बिल देखना चाहिये कि आप हर माह कितने यूनिट बिजली खर्च करते हैं।


घर के लिये सबसे अच्छा सोलर सिस्टम | Best solar system for home

उदाहरण के लिये यदि आपका बिजली का बिल हर महीने 300 यूनिट का आता है, यानी आपके घर के लिये लगभग 10 यूनिट बिजली प्रतिदिन की आवश्यकता होती है। तब आपको कितने किलोवाॅट का सोलर लगवाना चाहिये।

एक किलोवाॅट सोलर सिस्टम कितनी बिजली बनाता है | 1 kw solar system unit generation

जैसा कि आप जानते हैं कि एक किलोवाॅट का सोलर सिस्टम प्रतिदिन 4 से 5 यूनिट बिजली उत्पादन करता है, ऐसे में आप कम से कम 2 किलोवाॅट का सोलर सिस्टम अपने घर पर लगवा सकते हैं। वहीं यदि आप आॅफ ग्रिड यानी बैट्री वाला सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो आप 3 किलोवाॅट का सोलर सिस्टम चुन सकते हैं।

अतिरिक्त बिजली सरकार को बेच सकते हैं


यदि आप ऑनग्रिड सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो नेटमीटिरिंग के माध्यम से अतिरिक्त बिजली सरकार को बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं।

2 किलोवाॅट on grid सोलर प्लांट की कीमत | 2 kw on grid solar system price in India

2 किलोवाॅट का ऑनग्रिड सोलर सिस्टम 80 हजार से 1 लाख के बीच में लग जाता है। इसमें आपको सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, सोल पैनल स्ट्रक्चर और बाकी सभी ऐससरीज भी मिल जातीं हैं।

2 किलोवाॅट ऑफग्रिड सोलर पैनल की कीमत | 2 kw on grid solar system price in India

यदि आप ऑफग्रिड सोलर सिस्टम लगाते हैं तो आपको 2 किलोवाॅट के सोलर सिस्टम के लिये 1 लाख 20 हजार से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

सोलर पैनल की कितनी वारंटी होती है? | solar panel warranty period

सोलर पैनल पर आपको काफी लम्बे समय यानी 25 साल तक की वारंटी मिलती है। वहीं ऑनग्रिड सोलर इन्वर्टर पर भी आपको 5 से लेकर 10 साल तक की वारंटी देखने को मिलेगी। जबकि ऑफग्रिड इन्वर्टर की वारंटी 2 साल ही होती है।

आशा है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी, यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके हमें बता सकते हैं।

यदि आप सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो कृप्या यहां क्लिक करकेे आवेदन करें।

Post a Comment

और नया पुराने