सोलर पैनल कैसे रिपेयर करें | how to repair solar panel | Solar Panel का Diode ख़राब हो जाये तो कैसे पता करे, solar panel repairing in hindi, सोलर पैनल रिपेयरिंग, solar panel repairing
क्या आपका सोलर पैनल काम नहीं कर रहा है। दिखने में पैनल पूरी तरह सही है फिर भी काम नहीं कर रहा है। ऐसे में आपको देखना चाहिये कि आपके सोलर पैनल का कोई डायोड तो खराब नहीं हो गया। जी हां, आपने अपने सोलर पैनल के जंक्शन बाॅक्स को कभी खोला होगा तो देखा होगा कि उसके पीछे कुछ छोटे छोटे डायोड लगे होते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर पैनल के पीछे यह डायोड क्यों लगे होते हैं, और इनका क्या काम है।
डायोड क्या है? | what is diode in hindi?
डायोड एक सेमीकंडक्टर डिवाइस है। जो कि करेंट के लिये वन वे स्विच के रूप में कार्य करता है। सरल भाषा में समझे तो डायोड मे करेंट की धारा एक दिशा में ही प्रवाहित हो सकती है। दूसरी दिशा में यह करेंट की धारा को प्रवाहित नहीं होने देता।
Diode में anode और cathode का मतलब
सभी डायोड में दो टर्मिनल होते हैं। एक एनोड यानि कि पाॅजिटिव और दूसरा कैथोड यानी निगेटिव टर्मिनल। इसमें जिस तरफ सिल्वर कलर की हल्की सी पट्टी बनी होती है वह डायोड का निगेटिव यानी माइनस वाला सिरा होता है और दूसरी तरफ डायोड का पाॅजिटिव यानी प्लस वाला सिरा होता है।
सोलर पैनल में डायोड क्यों लगे होते हैं? | solar panel diode connection
सोलर पैनल में डायोड लगे होने से आपका पैनल रिवर्स करेंट के खतरे से बचा रहता है। कभी यदि पैनल के दोनों वायर आपस में मिल जायें, शाॅर्ट शर्किट हो जाये अथवा बैटरी से रिवर्स करेंट आ जाये तो आपका पैनल सुरक्षित रहता है।
कैसे पता करें कि डायोड खराब हो गया है।
जब भी कोई डायोड खराब हो जाता है तो उसमें बीच में एक हल्की सी दरार आ जाती है। किसी किसी मामले में यह बाल जैसी बारीक होती है, तो कभी कभी डायोड बीच से बिल्कुल अलग जैसा दिखाई देता है।
मल्टीमीटर से खराब डायोड का पता कैसे लगायें
कई बार हमें डायोड में कोई दरार नहीं दिखती, ऐसे में यदि आपको पता करना है कि कहीं आपके पैनल का डायोड खराब तो नहीं हो गया तो आपको सबसे पहले अपने पैनल का जंक्शन बाॅक्स ओपन करना होगा, इसके बाद जिस डायोड के खराब होने का संदेह है उसके एक सिरे को सोल्डरिंग ऑयरन की मदद से बस बार से हटा देंगे।
इसके बाद आप मल्टीमीटर से डायोड रजिस्टेंस चेक करके पता लगा सकते हैं कि आपका डायोड काम कर रहा है या नहीं।
पैनल का डायोड खराब होने पर क्या होता है?
पैनल का डायोड खराब होने पर आपके पैनल का वोल्टेज आधा रह जाता है जिसके कारण आपका पैनल बैटरी को सही चार्ज नहीं कर पाता। कई बार लोग पैनल से सीधे डीसी फैन चला कर देखते हैं तो वह चल जाता है पर बैट्री चार्ज नहीं होती। इसका कारण यह है कि डायोड खराब होने के बाद भी डीसी फैन के मतलब के वोल्टेज पैनल बना रहा होता है और करेंट तो पूरा ही रहता है इसलिये पंखा चलता है। जबकि बैट्री को चार्ज होने के लिये वोल्टेज अधिक चाहिये इसलिये बैटरी चार्ज नहीं होती।
पैनल के डायोड खराब होने पर क्या करें
यदि आपके सोलर पैनल के डायोड खराब हो गये हैं तो सोल्डरिंग आयरन से डायोड को आसानी से निकाल लें, और बाजार से उसी रेटिंग का दूसरा डायोड लाकर अपने पैनल में लगा लें। डायोड लगाते समय यह ध्यान रहे कि उसके निगेटिव पाॅजिटिव सिरों को आपने सही चेक कर लिया है। अन्यथा पैनल काम नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें :-
पॉजिटिव खबरों के लिए यहाँ विजिट करें :-
एक टिप्पणी भेजें