किसान अब आसानी से सोलर प्लांट लगवा सकते हैं। सोलर प्लांट के लिये केन्द्र सरकार की ओर से 30 प्रतिशत एवं राज्य सरकार की ओर से भी 30 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है। इसके अलावा बिजली कंपनियों की ओर से सोलर प्लांट लगाने के लिये सोलर प्लांट की कुल कीमत का 30 फीसदी ऋण प्रदान किया जा रहा है। ऐसे में महज 10 फीसदी खर्च करके किसान अपनी खाली पड़ी जमीन पर कुसुम योजना के तहत सोलर प्लांट लगा सकते हैं। 

 

सोलर बिजली बेचकर कर सकते है कमाई

इस योजना के अन्तर्गत सोलर प्लांट लगाकर एक ओर किसान सौर उर्जा से प्राप्त बिजली से सिंचाई, फ्लोर मिल जैसे कार्यों को करके आय सृजित कर सकते हैं वहीं दूसरी ओर अतिरिक्त बिजली ग्रिड को बेचकर अपने लिये आमदनी का एक नियमित स्त्रोत भी तैयार कर सकते हैं। 

मांग के सापेक्ष दोगुनी बिजली उत्पादन

यह बातें सुल्तानपुर में पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय विकास अभिकरण के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुये एनटीपीसी की महाप्रबंध वंदना चतुर्वेदी ने कहीं। इस मौके पर श्रीमती चतुर्वेदी ने मांग के सापेक्ष दोगुनी बिजली उत्पादन होने का दावा भी किया।
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने नाटक के माध्यम से बिजली का संरक्षण करने और ऐसे घरों में बिजली पहुंचाने का आवाह्न किया जो कि अभी भी बिजली की पहुंच से दूर है।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि बिजली कर्मचारियों का सम्मान होना चाहिये क्यों कि यह लोग अपना जीवन दांव पर लगाकर आम लोगों की बिजली मुहैया कराते हैं, साथ ही 24 घंटे सेवा में तत्पर रहते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने