सोलर इन्वर्टर या नाॅर्मल इन्वर्टर? कौन सा इन्वर्टर लेना सही है | solar inverter vs normal inverter which is better
यदि अपने घर पर इन्वर्टर लगवाने का प्लान कर रहे हैं और थोड़ा सा जागरूक हैं तो कहीं न कहीं आपके मन में यह विचार जरूर आ रहा होगा कि सोलर इन्वर्टर अथवा नाॅर्मल इन्वर्टर में से कौन सा इन्वर्टर आपके लिये सही होगा। यदि आप भी इसी कशमकश में हैं तो चलिये आज हम आपको सोलर इन्वर्टर और नाॅर्मल इन्वर्टर दोनों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं साथ ही बताते हैं कौन सा इन्वर्टर लगवाना आपके लिये फायदेमंद है।
साधारण इन्वर्टर कैसे कार्य करता है? इसमें बिजली का काफी हिस्सा व्यर्थ क्यों जाता है? | Inverter working in hindi
साधारण इन्वर्टर सबसे पहले बैटरी को चार्ज करने के लिये ग्रिड से आने वाली बिजली को डीसी करेंट में परिवर्तित करता है। वहीं जब पावर कट होता है तो वह बैटरी में स्टोर डीसी करेंट को वापस एसी करेंट में परिवर्तित कर हमारे घर में सप्लाई करता है। इस तरह एसी से डीसी और फिर डीसी से एसी परिवर्तित करने में बिजली का कुछ हिस्सा यूं ही व्यर्थ हो जाता है।
नाॅर्मल इन्वर्टर कितनी बिजली की खपत करता है? | How much unit of electricity consumed by inverter battery
एक 12 वोल्ट सिंगल बैटरी वाला साधारण इन्वर्टर प्रतिदिन लगभग 3 से 4 यूनिट बिजली की खपत करता है। वहीं यदि पावर कट बहुत कम होते हैं अथवा न के बराबर लाइट जाती है और इन्वर्टर स्टैंडबाई मोड में रहता है फिर भी एक साधारण इन्वर्टर प्रतिदिन लगभग 1 से 2 यूनिट बिजली की खपत करता है।
क्या इन्वर्टर फुल चार्ज होने पर भी बिजली की खपत करता है? | Does inverter consume electricity when fully charged?
हां, यदि आपका इन्वर्टर फुल चार्ज है फिर भी वह बिजली की खपत करता रहता है। ऐसा इसलिये है क्यों कि यह यदि बिजली लेना बंद कर देगा तो यह काम करना भी बंद कर देगा ऐसे में यदि अचानक लाइट चली जाये तो इसे चालू होने में कुछ समय लगेगा। इसीलिये इन्वर्टर बैटरी फुल चार्ज होने की स्थिति में भी लगभग 1 से 2 यूनिट बिजली प्रतिदिन की खपत करता रहता है।
सोलर इन्वर्टर कैसे कार्य करता है? | Solar Inverter working principle in Hindi
सोलर इन्वर्टर में वह सारे फंक्शन होते हैं जो एक साधारण इन्वर्टर में होते हैं, परन्तु यह बैटरी को चार्ज करने के लिये सोलर एनर्जी का प्रयोग करता है और चूंकि सोलर एनर्जी डीसी करेंट के रूप में ही हमें मिलती है ऐसे में प्योर डीसी करेंट से चार्ज होने के कारण न केवल हमारे बिजली का बिल बचता है वरन हमारी बैटरी की लाइफ भी बढ़ जाती है।
बिजली कैसे बचाता है सोलर इन्वर्टर | how to save electricity with solar inverter
सोलर इन्वर्टर बैटरी चार्जिंग के लिये सोलर एनर्जी का ही प्रयोग करता है, यानी दिन में जब धूप होती है यह सूर्य की रोशनी से ही बैटरी को चार्ज करता है और उसी से आपके घर का लोड चलाता है, वहीं यदि सूर्य की रोशनी आपके पावर कंजप्शन से कम होती है तो यह उतनी ही बिजली का प्रयोग करता है जितनी आपके लोड को चलाने की जरूरी है। ऐसे में आपका सोलर इन्वर्टर मासिक आधार पर आपके लिये कम से कम 100 यूनिट बिजली की बचत करता है।
क्या सोलर इन्वर्टर को बिना सोलर पैनल के प्रयोग किया जा सकता है | Can i use solar inverter without solar panel
हां , यदि अभी आपका बजट कम है और आप अभी सोलर पैनल नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप सोलर इन्वर्टर को बिना सोलर पैनल के साधारण इन्वर्टर की तरह बिजली के साथ प्रयोग कर सकते हैं। जब भी आपके पास बजट हो आप अपने सोलर इन्वर्टर पर पैनल लगवा सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें