यदि आप भारी भरकम बिजली के बिल से परेशान हो चुके हैं और इससे मुक्ति पाने का कोई उपाय सोच रहे हैं तो आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोलर रूफटाॅप पोर्टल के उद्घाटन का सीधा प्रसारण देखना न भूलें। जी हां, आज प्रधानमंत्री सोलर लगवाने को आसान और त्वरित बनाने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर सोलर रूफटाॅप पोर्टल नाम की एक बेबसाइट का शुभारम्भ करने जा रहे हैं। आप चाहे तो इस प्रसारण को घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटाॅप पर भी देख सकते हैं।
सोलर की योजना क्या है
इस पोर्टल के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा ऑनग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने के लिये 1 से 3 किलोवाॅट तक के सोलर प्लांट के लिये 40 फीसदी तथा 3 किलोवाॅट से ऊपर और 10 किलोवाॅट तक के सोलर प्लांट के लिये 20 फीसदी की सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस सब्सिडी के अलावा राज्यों के द्वारा भी अपने स्तर से सोलर को प्रोत्साहित करने के लिये सब्सिडी की योजनायें चलाई जा रहीं है।
एक टिप्पणी भेजें