मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना | सोलर स्ट्रीट लाइट गवर्नमेंट स्कीम | सोलर स्ट्रीट लाइट प्राइस लिस्ट | solar street light gram panchayat | solar street light gram panchayat bihar | solar street light scheme
आपके गांव की गलियों का अंधेरा जल्द ही दूर होने वाला है, दरअसल बिहार सरकार की ओर से ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट निश्चय योजना का पार्ट 2 प्रारम्भ कर दिया गया है। इस योजना के अन्तर्गत बिहार राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जायेंगी। जी हां, इस योजना के अंतर्गत आप भी अपने दरवाजे के बाहर फ्री में सोलर लाइट लगवा कर रोशनी फेला सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि क्या है ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना? और कैसे आप को मिलने वाला है इस योजना का लाभ।
क्या है ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना | solar street light yojana bihar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना के तहत बिहार के सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी. इससे न सिर्फ गांवों की सड़कें चमकेंगी बल्कि बिजली की भी बचत होगी। सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ब्रेडा हर गांव में सोलर लाइट लगाने के लिए एजेंसियों के क्रियान्वयन में लगा हुआ है। कौन सी एजेंसी गांवों में जाकर सोलर लाइट लगाएगी, यह पैनल द्वारा ही तय किया जाएगा।
किन जिलों में लगेंगी सोलर स्ट्रीट लाइटें
बिहार के जहानाबाद, सहरसा, नालंदा, जमुई, वैशाली, बक्सर, लखीसराय, किसनगंज, नेवादा, खगरिया, गोपालगंज, बंका, शेखपुरा, कटिहार, पूर्णिया, कैमूर, सीवान, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, सुपौल, मधेपुरा, दरभंगा, भोजपुर, गया, पूर्वी चंपारण, पटना, मुजफ्फरनगर, समस्तीपुर, अरवल, सीतामढ़ी, सारण, अररिया, रोहतास, पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद, शिहोर और मधुबनी के 109779 शहरी क्षेत्रों के वार्ड एवं इन्हीं जिलों की 8067 ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइन लगाने का कार्य प्रगति पर है।
सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का बजट
इस योजना के अन्तर्गत 2 हजार करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है । इस बजट से प्रत्येक वार्ड और गांव में 10-10 सोलर स्ट्रीट लाइटों की स्थापना की जायेगी। इन लाइटों के इंस्टालेशन का कार्य इसी फाइनेंशियल ईयर में पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है।सोलर स्ट्रीट लाइट कैसी होगी
इस योजना के अन्तर्गत लगने वाली सोलर स्ट्रीट लाइट काफी हाईटेक होगी। यह लाइटें आॅटोमेटिक On-Off और मोशन सेंसर से युक्त होंगी।
सोलर में रोजगार का मौका
राज्य सरकार की ओर से इतने बड़े पैमाने पर सोलर स्ट्रीट लाइट योजना शुरू करने से इस क्षेत्र में सैकड़ों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिल रहा है, तथा आगे भी मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने सोलर सेक्टर के उद्यमियों से कहा है कि सोलर स्ट्रीट लाइट निर्माण इकाई को बिहार में स्थापित करें ताकि यहां के युवाओं को रोजगार भी प्राप्त हो। साथ ही सोलर लाइट के पार्टस भी आसानी से यहीं उपलब्ध हो सके।
सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के बारे में और अधिक जानकारी तथा अपने गांव की लिस्ट देखने के लिये यहां क्लिक करके आफिशियल बेबसाइट पर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : -
बिहार सोलर पैनल योजना | घर पर सोलर लगवाने के लिये सरकार देगी पैसा | Bihar Solar Rooftop Yojana
एक टिप्पणी भेजें