किस्तों में सोलर पैनल खरीदें । महज 1 हजार रुपये प्रतिमाह से किस्त शुरू | solar system on easy installment
यदि आप अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, लेकिन एक साथ खर्च करने की बजाय किस्तों पर सिस्टम लेना चाहते हैं तो अब आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे सिस्टम के बारे में जिन्हें आप नकद और किस्त दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं किस्तों पर सिस्टम खरीदने पर भी आपको कोई अतिरिक्त खर्चा नहीं करना पड़ेगा।
घर के लिये सबसे अच्छा सोलर सिस्टम | best solar system for home in India
यहां हम आपको कुछ सोलर सिस्टम के बारे में जानकारी दे रहे हैं आप इनमें से अपनी पसंद का कोई भी सोलर सिस्टम चुन सकते हैं। यह सभी सोलर सिस्टम स्टैंडर्ड कंपनियों के द्वारा तैयार किये गये और प्राॅपर वारंटी के साथ आते हैं, और आसानी से खराब न होने वाले होते हैं, यही नहीं जो सोलर सिस्टम हम आपको बता रहे हैं उनकी सर्विस सुविधा पुरे भारत में उपलब्ध है.
ल्यूमिनस एनएक्सजी 1100 सोलर पैक | Luminous NXG1100 | Luminous solar combo pack
यह सोलर सिस्टम जानी मानी कंपनी ल्यूमिनस का है। इस सोलर सिस्टम काम्बो के साथ में आपको ल्यूमिनस कंपनी का एनएक्सजी 1100 नाम का एक प्योर साइन बेब सोलर इन्वर्टर मिलता है। यह आधुनिक तक का इन्वर्टर है इस इन्वर्टर पर आपको दो साल की ऑनसाइट वारंटी मिलती है। यानी किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर आपको सिर्फ कंपनी के नम्बर पर काॅल करना होगा और कंपनी का इंजीनियर आपके घर पर ही आकर आपकी समस्या का समाधान करेगा।
इस सिस्टम में ल्यूमिनस कंपनी की ही 150 एएच 5 साल वारंटी वाली लान्ग ट्यूबलर सोलर बैटरी मिलेगी यह ल्यूमिनस की एक काफी अच्छी बैटरी है, बैटरी पर 5 साल की तो वारंटी ही है यानी 5 साल में कुछ भी दिक्कत होने पर कंपनी आपको दूसरी बैटरी देगी। जबकि यह बैटरी 6 से 7 साल तक आराम से चल जाती है।
वहीं बात करें सोलर पैनल की तो सिस्टम के साथ आपको ल्यूमिनस कंपनी के ही 165 वाॅट के दो सोलर पैनल मिलते हैं। ए ग्रेड सोलर सेल से निर्मित यह सोलर आपके इन्वर्टर को लाइट न होने की स्थिति में भी सोलर से चार्ज करते हैं। इन पैनलों पर आपको 25 साल के लम्बे समय की वारंटी मिलती है।
ल्यूमिनस सोलर सिस्टम की कीमत | Luminous solar system price 2022
यह सोलर सिस्टम आप मात्र 36913 रुपये में ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं आपको इस सिस्टम पर 10 प्रतिशत तक का कैशबैक भी मिल सकता है।
किस्तों पर सोलर कैसे खरीदें | solar system on easy installment
यदि आप इस सिस्टम को किस्तों पर खरीदना चाहते हैं तो आपको 3 माह और 6 माह की किस्तों का विकल्प मिलता है। यदि आप 3 माह की ईएमआई चुनते हैं तो आपको 12305 रुपये की तीन किस्तें अदा करनी होंगी। वहीं यदि आप 6 माह की ईएमआई चुनते हैं तो आपको 6152 रुपये की 6 किस्त अदा करनी होगी।
इस सिस्टम को खरीदने के लिये आप यहां से ऑर्डर कर सकते हैं।
Buy Now | अभी खरीदें
एक्साइड 900 वीए सोलर काॅम्बो | exide solar system price 2022
यदि आप साधारण इन्वर्टर की जगह सोलर इन्वर्टर खरीदना चाहते हैं और कम से कम बजट में तो आपके लिये यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। एक्साइड कंपनी अपनी अच्छी क्वालिटी और सर्विस के लिये जानी जाती है। आइये जानते है कि इस सोलर काॅम्बो पैक में आपको क्या क्या मिलने वाला है।
एक्साइड 900 वीए सोलर इन्वर्टर | exide 900va solar inverter
एक्साइड कंपनी का 900 वीए का यह सोलर इन्वर्टर आपको 2 साल की वारंटी के साथ मिलता है। इस इन्वर्टर को आप सोलर के साथ साथ बिजली के साथ भी प्रयोग कर सकते हैं।
एक्साइड 160 वाॅट सोलर पैनल
यहां आपको एक्साइड कंपनी का 160 वाॅट का पाॅलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल भी मिलता है, पैनल पर आपको 25 की वारंटी कंपनी की ओर से दी जा रही है।
एक्साइड 150 एएच सोलर बैटरी
इस सिस्टम के साथ में आपको एक्साइड कंपनी की 150 एएच की सी 10 सोलर बैटरी भी मिलेगी। बैटरी पर कंपनी की ओर से 3 साल की फ्री रिप्लेसमेंट वारंटी दी जा रही है।
एक्साइड सोलर सिस्टम की कीमत
इस सिस्टम को आप महज 28500 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही आपको यहां 10 फीसदी तक का कैशबैक भी आॅफर किया जा रहा है।
किस्तों पर सोलर पैनल
वहीं यदि इस सिस्टम को आप किस्तों पर खरीदना चाहते हैं तो उसका विकल्प भी यहां उपलब्ध है। आप 3 माह और 6 माह की ईएमआई पर भी इसे खरीद सकते हैं। यदि आप इस सोलर काॅम्बो को खरीदना चाहते हैं तो यहां क्लिक करके खरीद सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें