anti solar panel price in india, anti solar panel in hindi, anti solar panel wikipedia, anti solar power meaning, anti solar panel working principle, रात को भी ऊर्जा पैदा कर सकेंगी 'Anti Solar Cells
सोलर लगवाने वाले लोग अक्सर यह सोचते हैं कि काश! कुछ ऐसा होता कि सोलर पैनल जिस तरह दिन में बिजली बना सकते हैं वैसे ही रात में भी काम करते तो कितना अच्छा होता। इतना ही नहीं अक्सर लोगों में ऐसी अफवाहें भी सुनी जातीं हैं कि फलां पैनल दिन के साथ साथ रात में भी बिजली बनाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्या है सच्चाई।
क्या सोलर पैनल रात में काम करते हैं? | solar panel work at night
वर्तमान में जो भी तकनीकें उपलब्ध है वह सभी दिन में सूर्य की रोशनी अथवा डेलाइट में ही कार्य करने में सक्षम हैं। रात में सोलर पैनलों के काम करने अथवा बिजली बनाने जैसी बातें फिलहाल सत्य नहीं है। हां वैज्ञानिक जिस स्पीड से नयी तकनीकों पर कार्य कर रहे हैं उससे संभव है कि जल्द ही ऐसे पैनल आ जाएँ जो दिन के साथ रात के समय में भी आपको कुछ बिजली बना कर दें सकें।
कैसे बनेगी सोलर पैनल से रात में बिजली | how solar panels work at night
जाहिर सी बात है कि जो हम कल्पना करते हैं, कि काश ऐसा होता! विज्ञान उसे सच कर देता है। आपको याद होगा कभी बिना तार के फोन की कल्पना ही की जाती थी, पर आज विज्ञान ने उसे संभव बना दिया है। ऐसे ही रात में सोलर पैनल से बिजली बनाने की कल्पना को साकार करने के लिये भी विज्ञान तेजी से कार्य कर रहा है।
एक टिप्पणी भेजें