दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि लाइट जाते ही जैसे ही आपका पंखा इन्वर्टर पर शिफ्ट होता है वैसे ही आपके पंखे की आवाज बदल जाती है। 

sine wave vs square wave inverter

यदि आपके घर में यदि साइनबेब इन्वर्टर लगा है तब तो शायद आपको इस आवाज का अहसास न हुआ हो, लेकिन स्क्वायर बेब इन्वर्टर का प्रयोग कर रहे हैं तो आपको इसका अहसास जरूर हुआ होगा। 

आइये जानते हैं ऐसा क्यों होता है | Why fan makes noise on inverter

जब आपके घर बिजली की सप्लाई चल रही होती है तो आपके पंखे को साइनबेब (sine wave frequency) बिजली मिल रही है और वोल्टेज की सप्लाई लगभग 220 वोल्ट होती है। 

वहीं लाइट जाते ही इन्वर्टर स्क्वायर बेब फ्रीक्वेंसी (square wave frequency) वाली बिजली पंखे को देने लगता है, साथ ही वोल्टेज भी 250 से 270 के बीच सप्लाई देता है। जिसके कारण आती है आपके पंखे से ऐसी आवाज आने लगती है। 

वहीं यदि आप इन्वर्टर पर लोड बढ़ा देते हैं तो देखेंगे कि वोल्टेज 220 के आस पास ही आ जायेंगे और पंखे आवाज करना भी कम कर देंगे। 

कुल मिलाकर कह सकते हैं कि पंखों की आवाज में परिवर्तन अधिक वोल्टेज मिलने और फ्रीक्वेंसी में परिवर्तन होने के कारण होता है। 

क्या अंतर है साइनबेब और स्क्वायर बेब इन्वर्टर में? | Difference between sinewave and square wave in hindi

साइनवेब और स्क्वायर बेब इन्वर्टर में सबसे बड़ा अंतर यह है कि स्क्वायर बेब इन्वर्टर में वोल्टेज में उतार चढ़ाव होता है और वोल्टेज 220 से लेकर 270 तक हो सकते हैं। 

जबकि प्योर साइनबेब इन्वर्टर वोल्टेज को बिजली उपकरणों की आवश्यकता के अनुसार लगभग 220 वोल्ट तक ही बनाये रखता है। यही कारण है कि साइनबेब इन्वर्टर से पंखे चलने पर उनकी आवाज नहीं बदलती।

सोलर और नयी टेक्नोलॉजी सम्बंधित  नयी नयी जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये। 

सोलर सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें (Click here for any solar information)

Post a Comment

और नया पुराने