क्यों टूट जाता है सोलर पैनल | सोलर पैनल कैसे हो जाते हैं खराब | How to Repair Solar Panel | टूटे हुए सोलर पैनल को कैसे सही करे
जैसा कि आप सभी जानते ही है कि सोलर पैनल की सबसे खास बात उन पर मिलने वाली बेहद लम्बे समय की वारंटी है। जब भी कोई नया इंसान 25 साल की वारंटी सुनता है, तो आमतौर पर वह इसे मजाक ही समझता है, भला किसी प्रोडक्ट पर 25 साल की वारंटी कैसे हो सकती है? खैर पैनल पर 25 साल की वारंटी कैसे मिलती है? मिलती भी है या नहीं? इन सब बातों पर हम किसी और दिन चर्चा करेंगे।
आज हम बात करने जा रहे हैं सोलर पैनल से जुड़ी ऐसी चीज की जो कि वारंटी में कवर ही नहीं होती। जी हां, जब भी आप सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको दुकानदार द्वारा साफ बता दिया जाता है कि फिज़िकल डैमैज की कोई वारंटी नहीं होगी। यानी कि यदि आपका सोलर पैनल टूट फूट जाता है तो आपको किसी प्रकार की कोई वारंटी नहीं मिलेगी।
कैसे टूट जाते हैं सोलर पैनल
कई लोगों का मानना है कि बंदर आदि के चढ़ने से सोलर पैनल टूट सकते हैं। लेकिन हर मामले में ऐसा सही नहीं है। बंदर के चढ़ने से सोलर पैनल नहीं टूटते। पैनल गिरने, कोई भारी पत्थर लगने, नुकीले चीज लगने जैसे कारणों से ही टूटते हैं। यह तो ऐसे कारण है जो आम है। लेकिन पैनल टूटने डैमेज होने के दूसरे भी कारण होते हैं जो एक दो पैनल नहीं वरन आपके पूरे सोलर सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
स्ट्रक्चर सही न होना | Best solar panel structure
आमतौर पर कुछ लोग जब सोलर सिस्टम खरीदते हैं तो सोलर पैनल, बैटरी इन्वर्टर आदि को तो जांच परख कर लेते हैं पर स्ट्रक्चर पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। आजकल कई जगहों पर लोहे के पाइप का बना हुआ स्ट्रक्चर खूब देखने को मिलता है। यह सस्ता होता है इसलिये कई इंस्टालर इसका प्रयोग पैनल लगाने के लिये करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपका पाइप का यह स्ट्रक्चर 10 साल भी सही सलामत रह पायेगा? जबकि आपने इस पर 25 साल की वारंटी वाले पैनल लगाने हैं।
कमजोर स्ट्रक्चर कुछ ही समय बाद अंदर से गलने लगता है, और धीरे धीरे कमजोर हो जाता है। इसके बाद कभी भी आंधी तूफान जैसे मौसम में यह टूट सकता है, स्ट्रक्चर टूटने से आपके पैनल भी डैमेज हो सकते हैं। आपकी कुछ बचत आपको हजारों या फिर लाखों का नुकसान करवा सकती है। इसलिये स्ट्रक्चर हमेशा मजबूत जैसे जीआई आदि का ही लगवायें।
माइक्रो क्रैक्स भी होते हैं पैनल के खराब होने का कारण
कई बार पैनलों पर गलत तरीके से चढ़कर साफ सफाई करने या फिर इंस्टालेशन के दौरान ही पैनल लगाते समय जरा सी असावधानी से पैनलों में माइक्रो क्रैक्स आ जाते हैं। इस तरह के क्रैक्स आपको बाहर से तो नहीं दिखाई देते पर अंदर से पैनल के सेल्स डैमैज हो जाते हैं, इस वजह से आपके पैनल की परफार्मेंस पर विपरीत असर पड़ता है।
सोलर पैनल टूट जाये तो क्या करें
कई बार लोग टूटे हुये पैनल को भी अपने सोलर प्लांट में लगा रहने देते हैं लेकिन यह सही नहीं है। एक टूटा पैनल आपके पूरी सिस्टम को खराब करने का कारण बन सकता है। इसलिये कभी भी टूटे हुये पैनल को सिस्टम में प्रयोग न करें। टूटे पैनल का प्रयोग आप अलग किसी और कार्य के जैसे डायरेक्ट डीसी फैन चलाना आदि के लिये कर सकते हैं।
टूटे हुए सोलर पैनल को कैसे सही करें
कई बार हम सोचते है कि टूटे हुये पैनल का कांच बदलने पर वह सही हो जायेगा, पर ऐसा नहीं हो सकता है। हां टूटे पैनल को यदि आप पानी से बचाकर रखें तो आप उसे काफी समय तक काम में ले सकते हैं। इसके अलावा टूटे पैनल पर ट्रांसपेरेंट वार्निश की कोटिंग करके भी आप उसे कुछ हद तक और खराब होने से बचा सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें