Solar 3.0, भविष्य के सोलर पैनल कैसे होंगे, सोलर 3.0 क्या है, सोलर का भविष्य, सोलर पैनल 3.0 में क्या नया है? Flexible solar panels
जिस तरह मोबाइल नेटवर्क के क्षेत्र में 5जी एक अलग ही लेवल का एक्सपीरियंस देने वाला है उसी तरह के सोलर की दुनिया में में सोलर 3.0 तकनीक एक नयी क्रांति लाने वाली है। इस तकनीक में ऐसे सोलर पैनल आने वाले हैं जिन्हें किसी भी आकार में तैयार किया जा सकता है।
इन लचीले और आराम से मुड़ने वाले सोलर पैनलों को किसी भी सतह पर आसानी से चिपकाया जा सकता है। इतना ही नहीं इन सोलर पैनलों का प्रयोग किसी बिल्डिंग को खूबसूरत बनाने, कार की छत पर लगाने आदि के लिये भी किया जा सकता है।
पोलैन्ड में शुरू हुई नयी तकनीक की फैक्ट्री
पोलेन्ड में Perovskite से सोलर पैनल बनाने की फैक्ट्री लगाई गई है। Perovskite एक ऐसा खनिज पदार्थ होता है जिसमें सेमीकंडक्टर गुण होते हैं। इस खनिज पदार्थ की बेहद पतली कोटिंग को किसी भी सतह के ऊपर लगाया जा सकता है।
इंकजेट प्रिंटिंग तकनीक की मदद से इन सोलर पैनलों को उसी तरह Print किया जा सकता है जैसे हम किसी प्रिंटर से किसी कागज को प्रिंट करते हैं। यही कारण है कि वर्तमान में प्रयोग किये जा रहे सिलिकाॅन सोलर पैनलों की अपेक्षा यह काफी सस्ते होते हैं।
किसी भी सतह पर लगा सकेंगे पैनल | Flexible solar panels
अभी बनाये जा रहे सिलिकाॅन आधारित सोलर पैनलों को लगाने के लिये विशेष जगह की जरूरत होती है। जबकि नयी तकनीक के सोलर पैनलों को किसी भी सतह जैसे खिड़की, दरवाजों, दीवालों, कार की छत, घर के दरवाजों आदि पर लगाया जा सकता है। इन पैनलों को अपने मनचाहे आकार में प्रिंट किया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें