सोलर की पूरी जानकारी लेना अब हुआ बेहद आसान | Solar system full information in hindi
प्रिय साथियों, हमारे सोलर इन्फाॅर्मेशन के 20 से ज्यादा ग्रुपों में सम्पूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों और शहरों से संबंध रखने वाले 10 हजार से अधिक मित्र हैं, साथ ही आपकी प्रिय सोलर बेबसाइट मैजेस्टिक इंडिया ने जुलाई 2022 में सिंगल डे विज़िट 50,000 के आंकड़े को पार कर लिया है। जुलाई माह में हमने कुल 4.02 मिलयन इंप्रेसन जनरेट करने में सफलता प्राप्त की है। 

आपका बहुत बहुत धन्यवाद और आभार

आपने हमें जो प्यार और सहयोग दिया है उसके लिये हम आपके आभारी है। आशा है कि आपका सहयोग और समर्थन ऐसे ही हमें मिलता रहेगा। 

सोलर से संबंधित नवीनतम जानकारियां

हम आपको सोलर से संबंधित नवीनतम जानकारियां निरंतर उपलब्ध कराते रहते हैं, परन्तु फिर भी आप सभी के कुछ प्रश्न, कुछ जिज्ञासायें अनुत्तरित रह जातीं हैं, आप में कई लोग जानकारी के लिये फोन भी करते हैं, कई लोग व्हाट्सएप्प पर संदेश भी भेजते हैं। परन्तु पूरे दिन में आने वाले सैकड़ों फोन काॅल्स और व्हाट्सएप्प संदेशों का व्यक्तिगत रूप से जबाब देना थोड़ा मुश्किल होता है। 

जितना स्पष्ट प्रश्न, उतना क्लियर उत्तर और सटीक जानकारी

अधिकतर लोग जानकारी के लिये संदेश भेजते हैं, परन्तु प्रश्न क्लियर नहीं होता। सोलर के बारे में जानकारी चाहिये? सोलर कितने में लगेगा? सोलर पैनल कितने का है? सोलर सब्सिडी कैसे मिलेगी? कितने सोलर पैनल लगाने चाहिये? ऐसे ही हजारों प्रश्न। आपके इन प्रश्नों के सही उत्तर देने के लिये हमें आपसे ही कई और प्रश्न करने होते हैं। ऐसे में कई बार आपको जानकारी प्रदान करने में विलंब होता है, साथ ही आपको असुविधा भी होती है। 

सोलर संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इस फार्म का प्रयोग करें

ऐसे में हमने आपके लिये एक छोटा सा फाॅर्म तैयार किया है, अब आपको जो भी जानकारी चाहिये उसके लिये आप इस फाॅर्म का प्रयोग कर सकते हैं। इसे हमने कुछ इस तरह बनाया है कि हमें आपके प्रश्न के बदले में पलटकर आपसे ही प्रश्न नहीं करना पड़ेगा। 
हमें आपके लिये पूर्ण उपयोगी जानकारी प्रदान करने में इसके द्वारा सहायता मिलेगी। साथ ही यदि आप भारत के किसी भी राज्य में सोलर लगवाना चाहते हैं, तो आपको आपके ही एरिया के वेंडर से कनेक्ट करने भी आसानी रहेगी।
हमारा आपसे सादर निवेदन है कि अब सोलर संबंधित किसी भी जानकारी के लिये व्हाट्सएप्प संदेश अथवा काॅल करने के बजाय इस फार्म का प्रयोग करें। हमारी पूरी कोशिष होगी कि हम जल्द से जल्द आपको उत्तर प्रदान करें। 

सोलर सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें (Click here for any solar information)

सोलर की नयी जानकारी नियमित रूप से प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करके हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप  ज्वाइन करें।

Post a Comment

और नया पुराने