Adani solar panel price list 2022 | अडानी सोलर पैनल की कीमत 2022 | best solar panel company in India
इस समय देश में दो नाम काफी चर्चा में है अडानी और अम्बानी। जहां अम्बानी ने टेलीकाॅम के क्षेत्र में अपनी कंपनी JIO के माध्यम से टेलीकाॅम सेक्टर की तस्वीर बदल दी है वहीं अडानी भी कई प्रमुख सेक्टर्स में अपना दम दिखा रहे हैं। यूँ तो अडानी का बिजनेस ढेर सारे सेक्टर्स में है पर आज हम बात करने जा रहे हैं अडानी सोलर के बारे में।
Adani solar panel price in India
जी हां, इस समय देश में अडानी के सोलर पैनल खूब धूम मचा रहे हैं। जो देखो वही अडानी सोलर पैनल की चर्चा कर रहा है। ऐसे में आज हम चर्चा करेंगे अडानी सोलर पैनलों और उनकी खूबियों के बारे में।
अडानी ग्रीन एनर्जी लि. दुनिया की सबसे बड़ी सोलर कंपनियों में से एक
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड दुनिया की सबसे बड़ी सोलर पैनल निर्माता कंपनियों में से एक है। वहीं अडानी सोलर की ईपीसी कंपनी भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में मेगावाॅट और गीगावाट स्तर के सोलर पावर प्लांट स्थापना का कार्य भी कर रही है। अडानी सोलर एनर्जी के क्षेत्र में विश्व का एक बड़ा नाम बन चुका है।
अडानी सोलर पैनल निर्माण क्षमता 3.5 गीगावाट सालाना
अडानी सोलर पैनल की वार्षिक पैनल निर्माण क्षमता 3.5 गीगावाट सालाना है। दुनिया में सबसे तेजी से बढ़नी वाली सोलर कंपनी का खिताब प्राप्त अडानी सोलर इस समय विश्व की 15 बड़ी सोलर कंपनियों में से एक है।
अडानी कितने प्रकार के सोलर पैनल बनाती है
अडानी सोलर मुख्य रूप से 3 प्रकार के सोलर पैनलों का निर्माण करती है।
- पाॅलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल
- मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल
- बाइफिशियल सोलर पैनल
पाॅलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल| adani poly solar panel price
पाॅलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल सबसे सस्ता सोलर पैनल है। यही नहीं इस तकनीक के पैनलों को ही अभी भारत में सबसे अधिक प्रयोग में लाया जाता है। अडानी पाॅलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल 300 वाॅट से लेकर 330 वाॅट तक की रेंज में आता है। आइये जानते हैं अडानी पालीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत के बारे में।
अडानी 300 वाॅट पाॅली सोलर पैनल की कीमत 8700/-
अडानी 305 वाॅट पाॅली सोलर पैनल की कीमत 8845/-
अडानी 320 वाॅट पाॅली सोलर पैनल की कीमत 8960/-
अडानी 330 वाॅट पाॅली सोलर पैनल की कीमत 9240/-
उपरोक्त कीमतों में लोकेशन, उपलब्धता, ट्रांसपोर्टेशन आदि के आधार पर 10 से 15 प्रतिशत तक का अंतर हो सकता है।
अडानी मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत| Adani mono solar panel price
अडानी मोनो क्रिस्टलाइन सोलर पैनल किफायती और बेहतरीय एफिशिएन्सी वाला सोलर पैनल होता है। मोनो सोलर पैनल पाॅली सोलर पैनल की तुलना में 10 से 15 फीसदी तक अधिक एफिशिएन्ट होता है। अडानी मोनो पैनल 520 वाॅट से लेकर 620 वाॅट तक की रेंज में आते हैं। प्रति वाॅट रेट की वाॅट करें तो इनकी कीमत लगभग 34 रुपये प्रति वाॅट के आस पास होती है। हालांकि आम ग्राहक के पास पहुंचते पहुंचते यह 37 रुपये वाॅट के आस पास हो जाती है।
अडानी 520 वाॅट सोलर पैनल की कीमत 17680/-
अडानी 545 वाॅट सोलर पैनल की कीमत 18530/-
अडानी 630 वाॅट सोलर पैनल की कीमत 21420/-
अडानी 650 वाॅट सोलर पैनल की कीमत 22100/-
अडानी बाइफेशियल सोलर पैनल | Adani Bifacial Solar Panel Price
अडानी प्राइड और शाइन नाम से बाइफिशियल सोलर पैनलों का निर्माण करती है। इस तकनीक में एन टाइप और पी टाइप दोनों प्रकार के सोलर पैनलों का निर्माण कंपनी द्वारा किया जाता है। इस तकनीक के पैनलों में रिफलेक्शन के द्वारा भी ऊर्जा उत्पन्न करने की क्षमता होती है। जिसकी वजह से यह आम सोलर पैनलों की अपेक्षा 15 से 20 फीसदी तक अधिक बिजली बनाने में सक्षम होते हैं।
वहीं इन पैनलों की कीमत की बात करें तो प्रति वाॅट कीमत के मामले में यह 35 रुपये के आस पास बैठती है, जबकि एंडयूजर यह कीमत लगभग 38 से 39 रुपये तक पहुंच जाती है।
अडानी 520 वाॅट बाइफिशियल सोलर पैनल की कीमत 18200/-
अडानी 545 वाॅट बाइफिशियल सोलर पैनल की कीमत 19075/-
अडानी 630 वाॅट बाइफिशियल सोलर पैनल की कीमत 22050/-
अडानी 650 वाॅट बाइफिशियल सोलर पैनल की कीमत 22750/
उपरोक्त कीमतों में लोकेशन, उपलब्धता, ट्रांसपोर्टेशन आदि के आधार पर 10 से 15 प्रतिशत तक का अंतर हो सकता है।
For Sales Queries (above 1 MW) Only: +91 9099008886
For Technical Queries Only: +91 9099008887
Email : cs@adani.com
यह भी पढ़ें : -
न मंहगी रसोई गैस की चिंता, न बढ़ते बिजली बिल की, फ्री में खाना पकायेगा यह सोलर कुकर | यहां से आज ही खरीदिये
दुनिया का इकलौता जीव जो बना सकता है सोलर एनर्जी
एक टिप्पणी भेजें