free solar panel yojana 2022, free solar panel yojana in hindi, फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2022, free solar panel scheme, free solar panel government scheme india, free solar panel 
यह सभी वह लाइनें है जो आजकल गूगल पर खूब सर्च की जा रही हैं, लोग फ्री सोलर योजना के बारे में न केवल पढ़ रहें हैं, बल्कि हमारे पास प्रतिदिन कुल आने वाली Inquiry में 30  फीसदी लोग फ्री सोलर योजना के बारे में ही जानना चाहते हैं. 

आपने भी इस तरह की हेडलाइन वाले न्यूज कंटेट की आजकल इंटरनेट मीडिया ही नहीं प्रिंट मीडिया में भी बाढ़ देखी होगी। हर दिन फ्री सोलर योजना हेडलाइन वाली दो चार खबरें सामने आतीं हैं। यह और बात है जब आप उन खबरों को पढ़़ते हैं तो आपको कुछ भी समझ में नहीं आता। उनमें सोलर के फायदे बताये गये होते है, और बस एक दो बेबसाइट के लिंक। 

free solar panel yojana 2022

गूगल पर है तो सच ही होगा

कई लोगों का मानना है कि जब गूगल पर खबर है तो सच ही होगी। जरूर सरकार फ्री में सोलर पैनल बांट रही होगी। आखिर जब हमारे सामने इतनी सारी खबरें फ्री सोलर की आतीं है तो भरोसा होने लगता है कि हो न हो सोलर फ्री में ही लग रहा है, बस हम को ही जानकारी नहीं है।

 30 फीसदी लोग चाहते हैं फ्री सोलर

अभी कुछ दिन पहले हमने अपनेे विज़िटर्स को सोलर संबंधित सटीक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से ‘ग्राहक पंजीकरण एवं सोलर पूछताछ’ नाम का एक फार्म अपनी बेबसाइट पर लगाया था। हजारों की संख्या में लोगों ने इस फाॅर्म को भरा।

फ्री की योजना हो तो सोलर लगवाना है

इस फाॅर्म का एक प्रश्न है कि यदि आप सोलर लगवाना चाहते हैं तो आपका बजट कितना है। उत्तरों के विकल्प में एक यह भी था कि फ्री में सोलर पैनल की योजना हो तभी लगवाना चाहते हैं, बजट कुछ भी नहीं है।

बड़े भोले हैं हम

हमने उत्तरों के विकल्पों में एक यह विकल्प यूं ही रख दिया था, दरअसल फार्म के माध्यम से हम वास्तविक तौर पर जो लोग सोलर लगवाना चाहते हैं उन्हें सही सटीक जानकारी प्रदान करना चाहते हैं, साथ ही उन्हें उनके ही क्षेत्र के वेंडर से कनेक्ट करने भी हमें इस डिटेल से आसानी रहती है। अब जब हमारे पास इसका डेटा आना शुरू हुआ है तो हम हैरान है कि 29.7 फीसदी लोगों का कहना है कि फ्री की कोई योजना हो तो ही सोलर लगवाना चाहते हैं।


क्या है फ्री सोलर पैनल योजना का सच

मेरे भोले साथियों फ्री सोलर योजना हम भारतीयों के फ्री की चीज के प्रति शानदार दीवानगी देखते हुये आपको आकर्षित करने का एक जुगाड़ भर है। उदाहरण के लिये यदि हम हेडलाइन में लिख लेते कि फ्री में सोलर योजना झूठ है तो आप आगे पढ़ते ही नहीं।
लेकिन जब आपने फ्री सोलर पढ़ा तो आपको लगा चलो पता करते हैं कि आखिर कैसे फ्री में सोलर लगवा सकते हैं।

एक लाइन में समझ लीजिये फ्री सोलर योजना बेबसाइट पर आपको खींचकर लाने का एक इंडियन जुगाड़ है। सरकार बिल्कुल फ्री में सोलर पैनल की कोई भी योजना नहीं चला रही।

सब्सिडी है वह भी सिर्फ ऑनग्रिड सोलर सिस्टम के लिये

सरकार सोलर सिस्टम पर सब्सिडी प्रदान करती है, वह भी सिर्फ ऑनग्रिड यानी बिना बैटरी वाले सिस्टम के लिये। इस सब्सिडी को प्राप्त करने के लिये आपको पहले अपना पैसा खर्च करके सोलर प्लांट लगाना होता है, उसके बाद सब्सिडी के लिये आवेदन करना होता है। 

solar panel subsidy 

फ्री सोलर के नाम पर ठगी

फ्री सोलर की खबरों को सच मान बैठे लोगों के साथ ठगी करने वाले भी आजकल खूब एक्टिव हैं, लोग फ्री सोलर योजना में पंजीकरण कराने के नाम पर 1 से 5 हजार रुपये तक की वसूली कर रहे हैं। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है। आपको इस तरह के लालच में नहीं फंसना है, वरना फ्री में सोलर तो नहीं मिलेगा हां आपके कुछ पैसे जरूर चलें जायेंगे।

आशा है अब आप फ्री सोलर पैनल योजना का सच समझ गये होंगे, यदि अब भी आपका कोई सवाल है तो आप हमें यहां कमेंट करके बता सकते हैं। 

सोलर सब्सिडी योजना में आवेदन के लिये आप स्वयं पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, यदि आपको इसमें कोई असुविधा है तो हमारी सोलर सलाहकार सेवा का प्रयोग कर सकते हैं, हम आपकी पोर्टर पर आवेदन करने में पूरी सहायता करेंगे।

सोलर सलाहकार सेवा का प्रयोग करने के लिये यहां क्लिक करें। 

Solar consultancy services 

Post a Comment

और नया पुराने