किसान सोलर पैनल योजना, पीएम किसान सोलर योजना, किसान सोलर पंप योजना उत्तर प्रदेश, किसान सोलर योजना, किसान अब अन्नदाता ही नहीं ऊर्जादाता भी बनेगा । खेतों में पैनल लगाकर लाखों की कमाई
देश का किसान अभी तक अन्नदाता के रूप में ही जाना जाता है, लेकिन वह दिन दूर नहीं जब किसानों को ऊर्जादाता के रूप में भी जाना जायेगा। किसान अपने खेतों में फसल ही नहीं बिजली भी पैदा करेंगे। इससे एक ओर लोगों को स्वच्छ ऊर्जा कम कीमत पर उपलब्ध होगी दूसरी ओर किसान के लिये आमदनी का एक मजबूत जरिया बनेगा। सौर ऊर्जा किसानों की आमदनी दोगुनी ही नहीं बल्कि कई गुनी करने में मील का पत्थर सिद्ध होगी।
यह विचार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पावर कार्पोरेशन आॅफ इंडिया द्वारा गढ़चिरौली में आयोजित उज्वल भविष्य उज्वल भारत कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुये कही। इस कार्यक्रम का आयोजन गढ़चिरौली के जिलाधिकारी कार्यालय स्थित जिला नियोजन समिति सभागार में किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा देश के केन्द्रीय उर्जा मंत्री आर. के. सिंह भी उपस्थित थे। केन्द्रीय मंत्री ने ऊर्जा के क्षेत्र में हो रही प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि अब सिर्फ बड़ी कंपनियां ही उत्पादक नहीं है बल्कि देश के किसान भी बिजली का उत्पादन कर रहे हैं। किसान भी बिजली बेचकर पैसा कमा रहे हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न राज्यों के कुछ लाभार्थियों से बातचीत भी की। किसानों ने बताया कि सरकार की सोलर योजनाओं के कारण उन्हें खेतों पर पानी की उपलब्धता की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता जिससे अब खेतों में वह कई फसलें उगा लेते हैं। इतना ही नहीं कई किसानों ने बताया कि कुसुम योजना के अन्तर्गत अपनी जमीन में लगाये गये सोलर प्लांट से वह खेतों की सिंचाई तो कर ही रहे हैं साथ ही उन्हें अतिरिक्त बिजली ग्रिड को बेचकर अच्छी कमाई भी हो रही है।
क्या आप सरकार को बिजली बेशकर लाखों की कमाई कर रहे किसानों के बारे में जानना चाहते है? जानना चाहते हैं कि कैसे उन्होंने सोलर पैनल योजना से अपनी जिंदगी बदल दी?
यदि हाँ तो नयी नयी जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।
एक टिप्पणी भेजें