solar-panel-system-for-atta-chakki, आटा चक्की के लिए Solar System लगवाने में कितना खर्चा आएगा? | सोलर आटा चक्की की जानकारी, सोलर से चलने वाली आटा चक्की, solar system atta chakki price in pakistan, solar system atta chakki price in India
यदि आप गांव में रहते हुये अपने लिये कोई रोजगार का अच्छा सा तरीका खोज रहे हैं तो आज हम जो आइडिया आपको बताने जा रहे हैं वह आपके लिये एक बेहतरीन रोजगार का साधन हो सकता है। यही नहीं यह एक ऐसा रोजगार है जिसके चलने की संभावना 100 फीसदी है, यानी यदि आप थोड़ी सी भी मेहनत कर लेते हैं तो आपको इस रोजगार में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।
कभी न फेल होने वाला बिजनेस आइडिया | Best business ideas in India
दोस्तों रोटी तो हर कोई खाता है, और रोटी बनाने के लिये आटे की जरूरत होती है। और यह जरूरत कोई एक दो दिन की नहीं है, हमेशा की है और हमेशा रहने वाली है। कोई भी मौसम हो, कोई भी समस्या हो यह व्यवसाय हमेशा ही चलने वाला है। यहां तक पिछले दिनों कोरोना के कारण जब लाॅकडाउन में सब कुछ बंद था उस समय भी सरकार की ओर से आटा चक्की को चलाने की छूट दी गई थी। जाहिर सी बात यह है एक सदाबहार व्यवसाय है। यदि आपका लोगों के साथ व्यवहार अच्छा है और अच्छी सेवा उपलब्ध कराते हैं तो आपको इस व्यवसाय में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
सोलर आटा चक्की क्यों? | solar panel se aata chakki
अब आप कहेंगे कि आटा चक्की को तो हम बिजली से या इंजन से भी चला सकते हैं, ऐसे में सोलर आटा चक्की ही क्यों? बिजली के बिल और डीजल की दिन पर दिन बढ़ती कीमतें किसी से छुपी नहीं हैं। ऐसे में यदि आप डीजल से आटा चक्की चलाते हैं तो आपकी रनिंग काॅस्ट काफी ज्यादा हो जायेगी, ऐसे में आपको गेहूं पिसाई का चार्ज बढ़ाना पड़ेगा, जिससे आपके ग्राहकों पर विपरीत असर पड़ेगा। वहीं सोलर में एक बार सिस्टम लगाने के बाद आपको कोई खर्चा नहीं करना पड़ता जिसकी वजह से आप कम रेट में भी अच्छी सेवायें दे सकते हैं।
आटा चक्की के लिये सोलर सिस्टम कैसा होता है? | solar panel atta chakki ki jankari
सोलर आटा चक्की लगाने से पहले आपको इसके लिये लगने वाले सोलर सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी करना बहुत आवश्यक है। कई लोग पूछते हैं कि सोलर की बैटरियां खराब होने पर बहुत खर्च आयेगा! ऐसे में यदि आपको जानकारी नहीं है तो बता दें कि आटा चक्की के लिये लगने वाले सोलर सिस्टम में बैटरियों का प्रयोग नहीं किया जाता। यही कारण है कि एक बार सिस्टम लगाने के बाद आपको 25 साल तक फ्री बिजली मिलती है, और आप अपना ध्यान अपने व्यापार को बढ़ाने पर दे सकते हैं।
बिना बैटरी सोलर कैसे काम करता है? | How does solar work without battery
आटा चक्की के लिये लगाये जाने वाला सोलर सिस्टम बिना बैटरी और बिना ग्रिड के कार्य करता है। इसके लिये इसमें सोलर पैनल द्वारा बनायी जाने वाली डीसी ऊर्जा को 3 फेस एसी करेंट में बदलने के लिये वीएफडी नाम की डिवाइस का प्रयोग किया जाता है। साधारण भाषा में इसे आप बिना बैटरी का इन्वर्टर भी समझ सकते हैं।
सोलर आटा चक्की में कितना खर्च आता है | solar panel atta chakki price
सोलर आटा चक्की लगाने में आने वाला खर्च आपके द्वारा चुने गये सोलर पैनल की तकनीक, प्लांट की क्षमता, वीएफडी और स्ट्रक्चर के प्रकार आदि पर निर्भर करता है। अपनी आटा चक्की की क्षमता के अनुसार आपको 3 फेस मोटर का चयन करना होगा। मोटर की क्षमता के अनुसार ही सोलर सिस्टम की क्षमता और कीमत का निर्धारण होता है।
यहां आपको अधिकतर पूछे जाने वाले सोलर आटा चक्की की कुछ कीमतों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, हालांकि इन कीमतों में समय समय पर कुछ उतार चढ़ाव भी होता रहता है।
5 एचपी सोलर आटा चक्की की कीमत क्या होगी? | 5 hp solar atta chakki price
5 एचपी की सोलर आटा चक्की के लिये 400 वाॅट के 14 मोनो पर्क सोलर पैनल, 10 एचपी की वीएफडी, जीआई सोलर स्ट्रक्चर व अन्य ऐससरीज और इंस्टालेशन सहित सोलर सिस्टम की कीमत 2,80,000/- तक हो सकती है।
10 एचपी सोलर आटा चक्की की कीमत क्या होगी? | 10 hp solar atta chakki price
10 एचपी की सोलर आटा चक्की के लिये 400 वाॅट के 26 मोनो पर्क सोलर पैनल, 15 एचपी की वीएफडी, जीआई सोलर स्ट्रक्चर व अन्य ऐससरीज और इंस्टालेशन सहित सोलर सिस्टम की कीमत 5,00,000/- तक हो सकती है।
15 एचपी सोलर आटा चक्की की कीमत क्या होगी? | 15 hp solar atta chakki price
15 एचपी की सोलर आटा चक्की के लिये 400 वाॅट के 36 मोनो पर्क सोलर पैनल, 20 एचपी की वीएफडी, जीआई सोलर स्ट्रक्चर व अन्य ऐससरीज और इंस्टालेशन सहित सोलर सिस्टम की कीमत 6,80,000/- तक हो सकती है।
ध्यान रखें उपरोक्त कीमतों में स्ट्रक्चर के प्रकार, ऊंचाई, साइट के स्थान, पैनलों के प्रकार, वायरिंग, ट्रांसर्पोर्टेशन आदि कारणों से कीमतों में 10-15 फीसदी तक का अंतर हो सकता है।
यदि आप थोड़े से तकनीकी जानकार है तो आप स्वयं भी अपना सोलर सिस्टम लगा सकते हैं, जिससे आपको लगभग 30 से 40 हजार रुपये की बचत हो सकती है। यदि आप स्वयं सोलर प्लांट लगाना चाहते हैं और तकनीकी सहायता चाहते हैं तो आप यहां क्लिक करके हमारी सोलर सलाहकार सेवा का प्रयोग कर सकते हैं।
सोलर सलाहकार सेवा का प्रयोग करने के लिये यहां क्लिक करें। | Solar consultancy services
आपका कोई सवाल है तो आप हमें यहां कमेंट करके बता सकते हैं।
अन्य किसी जानकारी के लिये फोन करने अथवा व्हाट्सएप्प संदेश भेजने की बजाय कृप्या यहां क्लिक करें.
ग्राहक पंजीकरण/पूछताछ फॉर्म (Customer Registration / Inquiry Form)
सऊदी अरब में मिला 8 हजार वर्ष पुराना मंदिर और यज्ञ वेदी
एक टिप्पणी भेजें