सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री सोलर योजना, solar rooftop subsidy yojana, solar subsidy inquiry number, solar subsidy in india, solar subsidy in Bihar

सोलर पर सब्सिडी को आसान और त्वरित बनाने के लिये भारत सरकार के केन्द्रीय उर्जा मंत्रालय की ओर से तैयार पोर्टल पर जाकर अब किसी भी राज्य के लोग आवेदन कर सकते हैं। उपभोक्ताओं द्वारा इस पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को इस पोर्टल की ओर उनके राज्य की संबंधित बिजली वितरण कंपनी के पास भेज दिया जायेगा। आगे की कार्यवाही संबंधित बिजली वितरण कंपनी करेगी।

सब्सिडी वाला सोलर कैसे लगेगा | सोलर पैनल पर सब्सिडी कैसे मिलती है

सोलर रुफटाॅप पोर्टल द्वारा प्राप्त आवेदनों को बिजली वितरण कंपनी के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा। सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त सोलर लगाने का कार्य आपके क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनियों द्वारा चयनित सोलर इंस्टालेशन कंपनियों के माध्यम से किया जायेगा। सोलर कंपनी के द्वारा आपकी छत पर सोलर सिस्टम इंस्टाल करने के बाद उसकी पूरी रिर्पोट बनाकर डेटा को पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।
solar panel subsidy yojana
कब मिलेगी सोलर सब्सिडी | सोलर पैनल पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें

सोलर प्लांट लग जाने और कंपनी द्वारा उसका सम्पूर्ण डेटा सोलर पोर्टल पर अपलोड करने के बाद उपभोक्ताओं के बैंक खाते में सब्सिडी की राशि ट्रांसफर कर दी जायेगी।

सोलर पर कितनी सब्सिडी है? | how much subsidy on solar power plant

केन्द्र सरकार द्वारा 1 से लेकर 3 किलोवाॅट तक के सोलर सिस्टम के लिये घरेलू उपभोक्ताओं को 40 फीसदी का अनुदान दिया जायेगा। वहीं 4 किलोवाॅट से लेकर 10 किलोवाॅट तक के सोलर सिस्टम के लिये 20 फीसदी का अनुदान केन्द्र सरकार की ओर से प्रदान किया जायेगा।

क्या राज्य सरकार की ओर से भी सोलर पर सब्सिडी है | Is there subsidy on solar from the state government?

 हां, कई राज्यों की ओर से भी सोलर के लिये सब्सिडी प्रदान की जा रही है। हालांकि अलग अलग राज्यों की सोलर पाॅलिसी अलग अलग है। उदाहरण के लिये बिहार में 1 से लेकर 10 किलोवाॅट तक के सोलर सिस्टम पर 25 फीसदी की सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

बिहार में सोलर पर कितनी सब्सिडी है | Bihar solar subsidy scheme

बिहार में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की सब्सिडी को मिलाकर 1 से 3 किलोवाॅट तक के सोलर सिस्टम के लिये 65 फीसदी सब्सिडी प्रदान किये जाने का प्रावधान है। 4 किलोवाॅट से लेकर 10 किलोवाॅट तक के सोलर प्लांट के लिये बिहार राज्य में केन्द्र सरकार की 20 फीसदी और राज्य की 25 फीसदी यानी कुल 45 फीसदी सब्सिडी प्रदान किये जाने का प्रावधान है।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना 2022 | कौन से सोलर सिस्टम पर सब्सिडी है?

सोलर के लिये सब्सिडी की योजना सिर्फ आॅनग्रिड यानी बगैर बैटरी वाले सोलर सिस्टम के लिये ही लागू है। बैटरी वाले सिस्टम पर कोई सब्सिडी प्रदान नहीं की जाती।

क्या दुकान, चक्की, स्कूल आदि के लिये भी सोलर पर सब्सिडी है | commercial solar power plant subsidy

नहीं, सोलर सब्सिडी की योजना सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं के लिये है, व्यावसायिक श्रेणी के किसी भी सोलर सिस्टम में के लिये कोई सब्सिडी की योजना उपलब्ध नहीं है।

सोलर की कीमत क्या होगी? | solar panel price with subsidy

सब्सिडी वाले सोलर सिस्टम की सरकारी दरें निर्धारित करने की प्रक्रिया अभी चल रही है। बिजली वितरण कंपनियों के माध्यम से वेंडरों द्वारा प्राप्त दरों पर विचार विमर्श कर सोलर सिस्टम की कीमतों का निर्धारण किया जायेगा। 
सोलर सब्सिडी के लिए कहाँ आवेदन करें | Where to Apply for Solar Subsidy
सोलर पैनल पर सब्सिडी के लिए आप नेशनल रूफटॉप सोलर पोर्टल पर आवेदन  कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें - :

सोलर सब्सिडी की जानकारी के लिये कहाँ फोन करें | solar subsidy toll free number

सोलर सब्सिडी संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिये उर्जा मंत्रालय की ओर से एक टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 18001803333 जारी किया गया है। इस नम्बर पर फोन करके उपभोक्ता किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 
सोलर सब्सिडी योजना में आवेदन के लिये आप स्वयं पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, यदि आपको इसमें कोई असुविधा है तो हमारी सोलर सलाहकार सेवा का प्रयोग कर सकते हैं, हम आपकी पोर्टर पर आवेदन करने में पूरी सहायता करेंगे।

सोलर सलाहकार सेवा का प्रयोग करने के लिये यहां क्लिक करें। 

Solar consultancy services

अन्य किसी जानकारी के लिये फोन करने अथवा व्हाट्सएप्प संदेश भेजने की बजाय कृप्या यहां क्लिक करें. 

Post a Comment

और नया पुराने