सोलर से कमाई | सोलर प्लांट लगाकर यह किसान कमा रहा है हर महीने 2 लाख | सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना, solar se paise kaise kamaye, earning from solar power plant
अन्नदाता से ऊर्जादाता - भाग 1
सौर ऊर्जा अब लोगों के लिये कमाई का साधन भी बनता जा रहा है। अभी तक सोलर पावर प्लांट लगाकर कमाई करने का काम सिर्फ बहुत बड़े उद्योगपति ही कर पा रहे थे, लेकिन अब किसान भी अपनी खाली पड़ी जमीनों पर सोलर प्लांट लगाकर लाखों की कमाई कर रहे हैं। इतना ही नहीं पैनलों को कुछ इस तरह से लगाया जाता है कि इनके नीचे आसानी से फसलें भी उगायी जा सकतीं हैं।
आज हम जिस किसान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उनकी तारीफ खुद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने नेशनल सोलर पोर्टल का शुभारम्भ करते हुये 30 जुलाई को सोलर सिस्टम लगाने वाले किसान हंसराज से बात की और उनकी सफलता की कहानी को जाना।
अन्नदाता अब ऊर्जादाता भी बनें | सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना
प्रधानमंत्री ने उन्हें देश के दूसरे किसानों के लिये भी प्रेरणा बताया। साथ ही दूसरे किसानों का भी आवाह्न किया कि वह सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर बिजली खरीदने वाले नहीं बल्कि बिजली बेचने वाले बनें। यानी अब देश के किसान अन्नदाता ही नहीं ऊर्जादाता भी होंगे।सोलर से कमाई। कैसे आया आइडिया | solar se paise kaise kamaye
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के निवासी हंसराज का कहना है कि शहर में सोलर प्लांट को लेकर लगे होर्डिग्स और इंटरनेट पर सोलर के बारे में मिली जानकारी ने उन्हें भी अपना सोलर प्लांट लगाने के लिये प्रेरित किया। इसके बाद उन्होंने हिमाचल ऊर्जा विभाग, मंडी के प्रोजेक्ट आॅफिसर रमेश ठाकुर से संपर्क किया। उनके माध्यम से आगे की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सोलर प्लांट लगाने के लिये विभाग में आवेदन किया। 10 बीघा जमीन पर लगाया सोलर प्लांट
किसान हंसराज ने अपने मेहनत और विभाग के सहयोग से अपनी 10 बीघा जमीन पर 500 किलोवाॅट का सोलर सिस्टम लगाया है। इस प्रोजेक्ट को संभालने में उनकी बीएससी पास बेटी नेहा ठाकुर पूरा सहयोग कर रही है। यही नहीं इस प्रोजेक्ट के माध्यम से उन्होंने 5 लोगों को रोजगार भी दे रखा है।8 से 10 हजार रोजाना की कमाई | earning from solar power plant
हंसराज का सोलर प्लांट उन्हें प्रतिदिन लगभग 2500 यूनिट के आस पास बिजली बनाकर देता है। वह इस बिजली को 3 रुपये 98 पैसे प्रति यूनिट की दर से बेचते हैं। जिससे उनको रोजाना लगभग 8 से 10 हजार की कमाई हो जाती है। कमाई के इस आंकड़े में मौसम के आधार पर थोड़ा बहुत ऊपर नीचे होता रहता है। जब अच्छी धूप होती है तो कमाई ज्यादा होती है, वहीं बादलों वाले दिनों में कुछ कम कमाई हो पाती है। कितनी लागत लगी?| solar power plant cost in india
इस सोलर प्लांट को लगाने में कुल 2.5 करोड़ की लागत आयी है, जिसके लिये हंसराज ने बैंक से 2 करोड़ रुपये का लोन लिया है। दस लाख रुपये की उन्हें सब्सिडी प्राप्त हुई है। बाकी का पैसा उन्होंने अपने पास से लगाया है। यदि आपको अन्नदाता से ऊर्जादाता की यह कहानी पसंद आयी तो इस अपने दोस्तों के साथ शेअर जरूर करें। साथ ही ऐसी ही और जानकारी के लिये निम्न माध्यमों से हमारे साथ जुड़ें।
सोलर सब्सिडी की जानकारी के लिये फोन करें | solar subsidy toll free number
सोलर सब्सिडी संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिये उर्जा मंत्रालय की ओर से एक टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 18001803333 जारी किया गया है। इस नम्बर पर फोन करके उपभोक्ता किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सोलर
सब्सिडी योजना में आवेदन के लिये आप स्वयं पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते
हैं, यदि आपको इसमें कोई असुविधा है तो हमारी सोलर सलाहकार सेवा का प्रयोग
कर सकते हैं, हम आपकी पोर्टर पर आवेदन करने में पूरी सहायता करेंगे।
Solar consultancy services
ग्राहक पंजीकरण/पूछताछ फॉर्म (Customer Registration / Inquiry Form)
एक टिप्पणी भेजें