आप में से कई लोगों को याद होगा कि आज से कुछ वर्ष पहले जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय सोलर मिशन के अंतर्गत देशभर में ग्रामीण बैंकों के माध्यम से छोटे सोलर होम लाइट सिस्टम की सप्लाई की जाती थी. जिसमें 40 वाट होम लाइट सिस्टम 75 वाट होम लाइट सिस्टम और 100 वाट होम लाइट सिस्टम हुआ करता था.

100 watt solar panel price India

समय के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली से चलने वाले उपकरणों की वृद्धि हुई और धीरे-धीरे छोटे सोलर सिस्टम बाजार से बाहर होते गए. लेकिन आज भी ऐसे ग्राहकों की कमी नहीं है जो इन छोटे सिस्टम को अपने घरों, दुकान या गोदाम पर लगाना पसंद करते हैं.

DC Home Light System | घर के लिए सबसे सस्ता सोलर सिस्टम

मुख्य रूप से यही एक डीसी सोलर सिस्टम होता है (DC Home Light System) जो कि डीसी एलईडी बल्ब, डीसी सीलिंग फैन और मोबाइल चार्जिंग के लिए प्रयोग किया जाता है. डीसी लोड प्रयोग होने के कारण यह लंबे समय का बैकअप देता है. एक सौ वाट का सोलर सिस्टम आपका एक डीसी पंखा और तीन से चार एलईडी बल्ब पूरी रात आराम से चला सकता है. इतना ही नहीं दिन में भी आप कुछ घंटे डीसी फैन को आराम से इस सिस्टम के द्वारा चला सकते हैं.

डीसी होम लाइट सिस्टम देता है लम्बा बैकअप | What will a 100 watt solar panel run?

जैसा कि आपको मालूम है सोलर पैनल डीसी करंट बनाते हैं, बैटरी भी डीसी करंट से ही चार्ज होती है ऐसे में यदि हम डीसी उपकरणों का प्रयोग करते हैं तो वह हमें अधिक बैकअप देते हैं. जबकि यदि हम इसी सिस्टम पर एक इनवर्टर लगाकर उससे नॉर्मल बिजली से चलने वाले उपकरणों को चलाएं तो इसका बैकअप डीसी उपकरणों की तुलना में बेहद कम हो जाएगा. 

DC से AC कन्वर्जन में होती है एनर्जी बर्बाद

ऐसा इसलिए है क्योंकि डीसी से एसी बनाने की प्रक्रिया में काफी सारी एनर्जी इनवर्टर द्वारा व्यर्थ कर दी जाती है. यही कारण है कि 100 वाट के सोलर पैनल से एसी एनर्जी प्रयोग करने पर काफी हद तक कम बैकअप देखने को मिलता है 

चलिए अब हम बात करते हैं 100 वाट का सोलर सिस्टम लगभग कितने का पड़ेगा. सबसे पहली बात करते हैं सोलर पैनल की 100 वाट का सोलर पैनल आपको बाजार में ₹3600 से लेकर ₹4000 तक की रेंज में आसानी से मिल जाएगा. यही नहीं यदि आपकी एरिया में पैनल उपलब्ध नहीं है तो आप ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते हैं

100 वाट सोलर सिस्टम के लिए सोलर बैटरी 

100 वाट सोलर सिस्टम के लिए आपको 75 ही अच्छी अथवा 80h की सोलर बैटरी प्रयोग करनी चाहिए एक अच्छी क्वालिटी की सोलर बैटरी आपको ₹7000 से लेकर ₹8000 तक की रेंज में आसानी से मिल जाएगी

होम लाइट सिस्टम के लिए सोलर कंट्रोलर

होम लाइट सिस्टम के लिए सोलर कंट्रोलर 100 वाट सोलर सिस्टम के लिए आप 12 वोल्ट 10 एंपियर के सोलर कंट्रोलर का प्रयोग कर सकते हैं. यह कंट्रोलर आपको बाजार में अथवा ऑनलाइन ₹200 से लेकर ₹300 तक की रेंज में आसानी से मिल जाएगा.

इसके अलावा डीसी फैन, डीसी एलईडी बल्ब और दूसरी एसेसरीज लगभग 1 से 2000 के बीच में आपको मिल जाएंगे. इस तरह आप का 100 वाट का पूरा सोलर सिस्टम लगभग 12 से ₹14000 में कंप्लीट हो जाएगा

यह भी पढ़ें :- 

कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | कुसुम योजना में न डूब जाए आपकी गाढ़ी कमाई | कुसुम योजना टोल फ्री नंबर 

पीएम कुसुम योजना क्या है | कैसे अपनी जमीन पर सोलर पैनल लगाकर कर सकते हैं लाखों की कमाई

Post a Comment

और नया पुराने