सामान्य घरेलू उपकरण जैसे लाइट, पंखा, टीवी आदि को को चलाने के लिये तो सोलर सिस्टम तैयार करना आसान है, पर बात जब सबमसर्बिल पम्प की आती है तो सोलर सिस्टम की कीमत काफी बढ़ जाती है, और फिर यह हर किसी की पाॅकेट के लिये आसान नहीं रह जाती। ऐसे में लोग चाह कर भी अपनी पसंद का सोलर सिस्टम नहीं लगवा पाते।
सबमसर्बिल पम्प क्यों है जरूरी| 2kW Solar System Price in India, 2022
पानी हर घर की एक अनिवार्य आवश्यकता है, वर्तमान समय में ज्यादातर घरों में पानी की सप्लाई के लिये लोगों ने अपने सबमसर्बिल पम्प लगवा रखे हैं। लेकिन जब कभी बिजली खराब हो जाती है, अथवा पूरे दिन या एक दो दिन के लिये गायब हो जाती है, तो सबसे ज्यादा दिक्कत होती है पानी की। ऐसे में अधिकतर लोग ऐसा सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं जो पानी की मोटर को भी आसानी से चला सके।
2 किलोवाॅट सोलर सिस्टम की कीमत । बजट नहीं देता इजाजत
2 किलोवाॅट का अच्छा सिस्टम अपने मंहगे बजट के चलते हर किसी के लिये लगवाना आसान नहीं होता है, ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है कि किस तरह से कम से कम बजट में आप अपनी सबमसर्बिल पम्प भी चला सकते हैं, और साथ ही अपने सोलर सिस्टम को एक साधारण सोलर इन्वर्टर की तरह दूसरे लोड के लिये भी प्रयोग कर सकते हैं।
2 किलोवाॅट सबसे सस्ता सोलर सिस्टम |2kw solar panel price in India
ध्यान रखें, 2 किलोवाॅट का सोलर सिस्टम तैयार करने के लिये आज हम सबसे सस्ते विकल्पों पर चर्चा कर रहे हैं यदि आपका बजट अच्छा है तो आप इससे बेहतर सिस्टम चुन सकते हैं।
2 किलोवाॅट का सोलर इन्वर्टर | 2kw solar inverter price in India
सबसे पहले बात करते हैं इन्वर्टर की। सबमसर्बिल पम्प चलाने के लिये आपको कम से कम 2500 वीए का सोलर इन्वर्टर लेना होगा। आप किसी भी अच्छी कंपनी का 2500 वीए अथवा 3000 वीए 50 एम्पियर सोलर चार्ज कंट्रोलर वाला सोलर इन्वर्टर खरीद सकते हैं। अथवा यहां से हमारे बताये हुये सोलर इन्वर्टर खरीद सकते हैं।
Smarten Superb 2500VA 2.5kVA 24 V 50 MPPT सोलर इन्वर्टर
यह 2500 वीए का सोलर इन्वर्टर है। इसमें आपको 50 एम्पियर का एमपीपीटी चार्ज कंट्रोलर मिलता है। इस इन्वर्टर से आप 1 एचपी का घरेलू वाटर पम्प अथवा 1 टन का इन्वर्टर एसी आराम से चला सकते हैं। इस सोलर इन्वर्टर पर 1800 वाॅट क्षमता तक के सोलर पैनलों को लगाया जा सकता है। यह आपको सोलर इन्वर्टर 15 हजार से 16 हजार के बीच में मिल जायेगा।
2 किलोवाॅट सोलर सिस्टम के लिये सोलर बैट्री
इन्वर्टर के बाद बात आती है सोलर बैट्री की। इस सोलर इन्वर्टर के लिये आपको कम से कम 2 बैटरियां खरीदनी होंगी। 150 एएच की दो सोलर बैटरियां आपको 26 से 27 हजार के बीच में आराम से बाजार से मिल जायेंगी।
2 किलोवाॅट सोलर सिस्टम के लिये सोलर पैनल
वैसे तो इस सोलर सिस्टम पर आप अधिकतम 1800 वाॅट का सोलर पैनल लगा सकते हैं पर हमें सबसे सस्ता सोलर सिस्टम तैयार करना है इसलिये अभी हम सिर्फ 335 वाॅट के 3 सोलर पैनल ही लगायेंगे। 335 वाॅट के 3 सोलर पैनल आपको 30 हजार से लेकर 35 हजार तक की रेंज में मिल जायेंगे।
2 किलोवाॅट सोलर पैनल स्ट्रक्चर
सोलर पैनल स्ट्रक्चर और ऐससरीज आपको 4 से 5 हजार हजार में आसानी से मिल जायेगी।
2 किलोवाॅट सोलर सिस्टम की कीमत
सोलर इन्वर्टर 15 हजार
सोलर बैटरी 26 हजार
सोलर पैनल 30 हजार
सोलर स्ट्रक्चर 4 हजार
इस प्रकार 2 किलोवाॅट सोलर सिस्टम की कुल कीमत आपको 75 हजार रुपये पड़ेगी।
हालांकि इस सिस्टम में पैनल कम है, जिन्हें बजट होने पर आप बाद में कभी भी बढ़ा सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें