सोलर का व्यापार कर रहे हैं अथवा bio-energy, ई वेहिकल, बायो एनर्जी आदि के व्यापार में हैं और आप इनके बारे में और अधिक जानने में रुचि रखते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में रिन्यूअल एनर्जी इंडिया एक्सपो 2022 का आयोजन किया जा रहा है. आज 28 सितंबर से प्रारंभ हुआ यह एक्सपो 30 सितंबर तक चलेगा।
सोलर का व्यापार कर रहे हैं अथवा bio-energy, ई वेहिकल, बायो एनर्जी आदि के व्यापार में हैं और आप इनके बारे में और अधिक जानने में रुचि रखते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में रिन्यूअल एनर्जी इंडिया एक्सपो 2022 का आयोजन किया जा रहा है. आज 28 सितंबर से प्रारंभ हुआ यह एक्सपो 30 सितंबर तक चलेगा।
REI एक्सपो का यह 15वां वर्ष है पिछले 14 वर्षों से इस एक्सपो को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है. एक्सपो में भारत के साथ ही दूसरे देशों की भी कंपनियां सहभागिता कर रही हैं. 700 से अधिक कंपनियों की सहभागिता वाले एक्सपो में आपको नवीकरणीय ऊर्जा का एक नया ही संसार देखने को मिलेगा।
REI 2022 सोलर सेक्टर के Exhibitor | REI expo 2022 exhibitor list
सोलर सेक्टर की बात करें तो यहां पर आपको रॉ मैटेरियल के सप्लायर, सोलर वायर सिलिकॉन मैन्युफैक्चरिंग, इन्वर्टर, चार्ज कंट्रोलर, बैटरी एंड मॉडल कनेक्टर, स्क्रीन प्रिंटिंग एंड मेटलाइजिंग इक्विपमेंट, सोलर सेल्स मैन्युफैक्चर, सोलर ड्राइंग, सिस्टम सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्रोवाइडर फॉर सोलर, ट्रंकी सोलर सॉल्यूशन प्रोवाइडर, सोलर फार्म डेवलपर एंड ओन,र सिस्टम इंटीग्रेटर एंड डिस्ट्रीब्यूटर, मैन्युफैक्चर ऑफ सेल्स एंड मॉड्यूल, सोलर वॉटर हीटिंग सिस्टम एंड सोलर पंप, टेस्टिंग सिस्टम प्रोजेक्ट, सोलर पैनल मैन्युफैक्चरर्स जैसी सैकड़ो कंपनियों से मुलाकात हो सकती है. साथ ही यहां पर आप उनके उत्पादों को सीधे देख सकते हैं और आगे व्यापार के लिए उनसे संपर्क कायम कर सकते हैं.
REI 2022 में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियां | Major Companies Participating in REI 2022
सोलर एनर्जी एक्सपो में सैकड़ों कंपनियां भाग ले रही है जैसे waaree, Vikram Solar, Ecoppia, EMMVee, DNV, Huawei, Polycab, Renewsys, Growatt, Risen, REC, Goldi, Panasonic, Adani, Jakson, Koson, Havells, Spark, UTL, SNS, Sun Ray, INA< Microteck, KSolare, Gautam Solar, Patanjali Solar, Satvik Solar etc.
rei expo 2022 registration | REI expo online registration कैसे करें
यदि आप भी सोलर एनर्जी इंडिया एक्सपो में पार्टिसिपेट करना चाहते हैं और नवीकरणीय ऊर्जा के एक नए संसार के अनुभव के साक्षी बनना चाहते हैं, तो आप यहां क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
REI Expo Visitor Registration
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने से आपको एक्सपो में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगने वाली कतार से छुटकारा मिल जाएगा।
एक्सपो में जाने वाले सभी लोगों के लिए रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो की ओर से फ्री शटल सर्विस का भी इंतजाम किया गया है. आपको मेट्रो स्टेशन पर शटल सर्विस आसानी से मिल जाएगी। यह शटल बस सर्विस आपको मेट्रो से REI एक्सपो तक लेकर जाने और वहां से वापस मेट्रो स्टेशन तक पहुंचाने का कार्य करेगी।
यह सेवा एक्सपो की ओर से अपने विजिटर्स के लिए पूरी तरह निशुल्क है.
एक टिप्पणी भेजें