सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना | यदि 250 गज से अधिक का है मकान तो सोलर लगाना होगा अनिवार्य । सोलर रूफटाॅप योजना 2022
यदि आपका मकान 250 वर्ग गज से अधिक का है तो आपको सोलर सिस्टम लगाना ही होगा। सरकार की ओर से अब 250 वर्ग गज से अधिक के सभी मकानों, स्कूलों, अस्पतालों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों आदि में सोलर सिस्टम लगवाना अनिवार्य कर दिया है।
दरअसल चंडीगढ़ पर्यावरण विभाग बिना किसी खर्च के लोगों के घरों पर सोलर सिस्टम लगाने की योजना लेकर आया है। इस योजना के अंतर्गत लोग अपने घरों पर फ्री में सोलर सिस्टम लगवा सकेंगे इसके बाद सोलर सिस्टम से बनने वाली बिजली का भुगतान उन्हें सोलर लगाने वाली कंपनी को करना होगा।
ज्ञातव्य को हो कि चंडीगढ़ में 500 वर्ग गज से अधि के मकानों के लिये सोलर की अनिवार्यता का नियम पहले से ही है, जिससे वहां 500 गज से अधिक वाले सभी घरों पर सोलर पहले ही लग चुका है। इस सोलर सिस्टम की वजह से इन घरों में बिजली बिल का खर्च बेहद कम या फिर शून्य हो गया है। ऐसे में विभाग का मानना है कि यह लाभ 250 गज ऐरिया वाले घरों को भी मिलना चाहिये।
दरअसल चंडीगढ़ पर्यावरण विभाग बिना किसी खर्च के लोगों के घरों पर सोलर सिस्टम लगाने की योजना लेकर आया है। इस योजना के अंतर्गत लोग अपने घरों पर फ्री में सोलर सिस्टम लगवा सकेंगे इसके बाद सोलर सिस्टम से बनने वाली बिजली का भुगतान उन्हें सोलर लगाने वाली कंपनी को करना होगा।
ज्ञातव्य को हो कि चंडीगढ़ में 500 वर्ग गज से अधि के मकानों के लिये सोलर की अनिवार्यता का नियम पहले से ही है, जिससे वहां 500 गज से अधिक वाले सभी घरों पर सोलर पहले ही लग चुका है। इस सोलर सिस्टम की वजह से इन घरों में बिजली बिल का खर्च बेहद कम या फिर शून्य हो गया है। ऐसे में विभाग का मानना है कि यह लाभ 250 गज ऐरिया वाले घरों को भी मिलना चाहिये।
एक टिप्पणी भेजें