National Portal for Rooftop Solar online application
सोलर सब्सिडी को लोगों की पहुंच में बनाने के लिए और अधिक से अधिक लोगों तक सोलर का लाभ पहुंचाने के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नेशनल पोर्टल फॉर रूफटॉप सोलर नाम का एक पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से भारत के किसी भी राज्य के लोग ऑनलाइन सोलर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन सोलर सब्सिडी के लिए आवेदन
ऐसे में आप भारत के किसी भी राज्य के निवासी हों, आप इस पोर्टल के माध्यम से अपने घर पर सोलर सिस्टम लगाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा ही आपके आवेदन को प्रोसेस किया जाएगा तथा आपके घर पर सोलर लगाने की पूरी प्रक्रिया में सारे कार्य लगभग ऑनलाइन ही संपन्न हो जाएंगे। आइए समझते हैं स्टेप बाय स्टेप इस पूरी प्रक्रिया को
सबसे पहले यहां क्लिक करके सोलररूफटॉप पोर्टल https://solarrooftop.gov.in/ को ओपन करना होगा आपके सामने इस तरह की स्क्रीन सामने आ जाएगी।
यहां पर आपको Register Here, Login और Solar Calculator नाम के तीन बटन देखने को मिलते हैं. यदि आप पहले से पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है, तो रजिस्टर बटन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें.रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको अपना राज्य चुनना होगा, इसके बाद अपने पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का सिलेक्शन करना होगा और कंजूमर अकाउंट नंबर डालना होगा। जिसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे और अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालेंगे और पंजीकरण को कंप्लीट करेंगे।
इसके बाद कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर के द्वारा पोर्टल पर लॉगिन करेंगे और सब्सिडी आवेदन का फार्म भरेंगे.
आवेदन करने के बाद आपके एरिया की बिजली वितरण कम्पनी (डिस्कॉम) के द्वारा Feasibility approval प्रदान किया जायेगा. और आपके द्वारा चयनित वेंडर के माध्यम से आपके घर पर सोलर सिस्टम का इंस्टालेशन किया जायेगा.
इंस्टालेशन के बाद प्लांट की पूरी डिटेल के साथ नेट मीटरिंग के लिए आवेदन करना होगा.
आपके आवेदन के बाद डिस्कॉम की ओर से घर पर नेट मीटरिंग के जायेगी. मीटरिंग की प्रक्रिया के बाद डिस्कॉम की ओर से आपको एक सर्टिफिकेट दिया जायेगा.
इसके बाद आपको इस सर्टिफिकेट और बैंक डिटेल की पूरी जानकारी फिर से सोलर पोर्टल पर अपडेट करनी होगी. आपके द्वारा यह जानकारी अपडेट करने के 30 दिनों में सोलर की सब्सिडी आपके खाते में आ जाएगी.
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करके हमारे पेज को लाइक करें।
एक टिप्पणी भेजें