सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है जैसा कि आप सभी जानते हैं शादियों के सीजन में सोलर वाटर हीटर के प्राइस बढ़ जाते हैं. ऐसे में यदि आपको भी सर्दियों के लिए वाटर हीटर खरीदना है तो इसी समय सोलर वाटर हीटर खरीदना एक समझदारी भरा फैसला होगा। सोलर वाटर हीटर आपको गरम पानी की सुविधा देगा, वह भी बिना बिजली का बिल बढ़ाए। यानी एक बार की लागत और जीवन भर फ्री में गर्म पानी पाने की सुविधा।
सोलर वाटर हीटर 100 एलपीडी (100 लीटर प्रतिदिन) से लेकर 500 एलपीड़ी (500 लीटर प्रतिदिन) तक की कैपेसिटी में आते हैं. आप अपने घर में गर्म पानी की खपत की आवश्यकता के अनुसार सोलर वाटर हीटर का चुनाव कर सकते हैं.
क्या कोहरे में सोलर वाटर हीटर काम करता है?
सोलर वाटर हीटर में एक खास तरह का वाटर टैंक प्रयोग किया जाता है. इस टैंक में गरम पानी काफी समय तक लगातार गर्म ही बना रहता है, जिस कारण आपको बादल या कोहरे के समय में भी गर्म पानी की आपूर्ति आसानी से मिल जाती है.
क्या सोलर वाटर हीटर में इलेक्ट्रिक बैकअप होता है?
ज्यादा काले घने कोहरे अथवा बादलों की स्थिति में गरम पानी की सुविधा के लिए ज्यादातर सोलर वाटर हीटर में इलेक्ट्रिक बैकअप की सुविधा भी होती है. इस वाटर हीटर के टैंक में एक इलेक्ट्रिक एलिमेंट दिया रहता है, जिस एलिमेंट की मदद से बादल या कोहरे वाले दिनों में आप बिजली की सहायता से भी पानी को गर्म कर सकते हैं.
एक टिप्पणी भेजें