यदि आपके पास जमीन है तो अब आप उसे सरकार को सोलर सिस्टम लगाने के लिए किराए पर देकर अच्छा खासा किराया प्राप्त कर सकते हैं. सरकार की ओर से बाजार भाव से कम से कम 4 गुना किराया प्रस्तावित किया गया है. ऐसे में आपके पास मौका है अपनी जमीन से नियमित आमदनी प्राप्त करने का और वह भी घर बैठे।
30 वर्षो की लीज़ पर ली जायेगी जमीन
किसानों को सिंचाई के लिए बिजली की पर्याप्त उपलब्धता रहे इस उद्देश्य से सरकारी जमीन पर सोलर प्लांट लगाएं जायेंगे. सरकारी जमीन उपलब्ध ना होने की स्थिति में किसानों की जमीन को 30 वर्षों के लिए लीज पर लेकर सोलर फीडर लगाया जाएगा।
बाजार रेट से 4 गुना अधिक किराया
किसानों को बाजार में चल रहे रेट से कम से कम 4 गुना अधिक किराया प्रदान किया जाएगा। जिससे किसानों को उनकी जमीन से नियमित आमदनी प्राप्त होगी, साथ ही सोलर सिस्टम लगाने के लिए सरकार को एक अच्छी जमीन भी मिल जाएगी.
उपमुख़्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी जानकारी
यह जानकारी भंडारा जिला नियोजन समिति की बैठक के बाद पत्र परिषद में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री तथा जिले के पालक मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी.
उन्होंने कहा कि किसानों को सोलर पंप देने के लिए कुसुम योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत जिले के अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही सोलर फीडर लगाकर किसानों के पंपों के लिए पर्याप्त विद्युत सप्लाई उपलब्ध कराई जाएगी।
योजना को अमल में लाने में लगेगा 3 वर्ष का समय
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि किसानों की जमीन किराए पर लेकर सोलर प्लांट लगाने की योजना को पूरी तरह अमल में लाने में लगभग 3 वर्ष का समय लगने की उम्मीद है. ऐसे में महाराष्ट्र के जो भी किसान अपनी जमीन पर सोलर प्लांट लगाना चाहते हैं वह सरकार को अपनी जमीन के बारे में प्रस्ताव दे सकते हैं.
एक टिप्पणी भेजें