सोलर प्लांट कैसे लगाएं | सोलर सिस्टम लगवाने की जानकारी | कितनी कीमत, कितनी सब्सिडी जानिये सब कुछ
क्या आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं लेकिन यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि कहां से सोलर सिस्टम लगवायें, आपने सोलर पर सरकारी सब्सिडी के बारे में सुना है पर यह जानकारी चाहते हैं कि आखिर यह सब्सिडी मिलेगी कैसे?
क्योंकि कि आपके स्थानीय दुकानदार सोलर सब्सिडी के बारे में आपको सही और सटीक जानकारी नहीं पाते। ऐसे में आप भ्रम में पड़े हैं कि क्या सोलर पर सब्सिडी मिलती भी है या नहीं और यदि मिलती है तो कैसे मिलती है। यदि आपके मन में भी ऊपर दिये गये विचार हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़िये आशा है कि सोलर पैनल लगवाने से जुड़े आपके सारे प्रश्नों के उत्तर आपको यहां पर मिल जायेंगे।
सोलर क्यों लगाना है?
सबसे पहले आपको यह तय करना है कि सोलर लगाना क्यों है। क्यों कि हर आवश्यकता के लिये अलग अलग सोलर सिस्टम होता है। यदि आपको बिजली का बिल बचाना है और रात के समय बैकअप नहीं चाहिये तो आपके लिये ऑनग्रिड सोलर सिस्टम बेस्ट है। पर यदि आपको रात या दिन में लाइट जाने के बाद बैकअप चाहिये तो आपको लिये ऑफग्रिड सोलर सिस्टम बेस्ट होगा।वहीं यदि आपको आटा चक्की, सोलर पम्प जैसा कोई इंडस्ट्रियल लोड चलाना है तो आपके लिये वीएफडी वाला सोलर सिस्टम लगवाना बेस्ट होगा। यह बिना बैटरी और बिना ग्रिड के कार्य कर करता है।
यदि आपको ऑनग्रिड सोलर सिस्टम और ऑफग्रिड सोलर सिस्टम के बारे में जानकारी नहीं है तो आप हमारे यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या है, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं
ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम क्या है? What is an off grid solar system घरेलू उपयोग के लिये इस सोलर सिस्टम की कीमत क्या होगी
सोलर कहां से लगवायें?
यदि आपको ऑनग्रिड और ऑफग्रिड सोलर के बारे में जानकारी हो गई है। तो अब आपने अपनी आवश्यकता अनुसार सोलर सिस्टम का चुनाव कर ही लिया गया होगा। ऐसे में यदि आपको आॅफग्रिड सोलर सिस्टम लगावाना है तो आप सीधे किसी भी सोलर वेंडर/कंपनी से संपर्क कर अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। वहीं यदि ऑनग्रिड सोलर सिस्टम लगवाना है तो इसके लिये आप नेशनल रूफटाॅप सोलर पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें