उत्तर प्रदेश में पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पम्प उपलब्ध कराने का कार्य शुरू करने जा रही है। ऐसे में यदि आप भी सरकारी अनुदान पर सोलर पम्प लगाने के इच्छुक हैं तो आपके लिये यह सुनहरा मौका है। लेकिन आपको अपने दस्तावेजों के साथ तत्काल आवेदन करना होगा क्यों कि यह योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही है। ऐसे में लक्ष्य पूर्ण होने के बाद आपको सोलर पम्प नहीं मिल पायेगा। आइये जानते हैं कि सरकारी अनुदान पर सोलर पम्प लगवाने के लिये आपको कैसे औ क्या करना होगा।
कब से मिलेंगे सोलर पम्प
सरकार द्वारा पिछले दिनों अनुदान पर किसानों को सोलर पम्प देने का वायदा किया गया था। इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंडलवार सोलर पम्प आवंटन के लिये शेड्यूल जारी कर दिया है।
20 अक्टूबर से इन जिलों के लिये शुरू होंगे आवेदन
20 अक्टूबर दिन गुरूवार को प्रातः 11 बजे से सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, अयोध्या, लखनऊ और गोरखपुर मण्डलों के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में सोलर पम्प के लिये आवेदन प्रारम्भ हो जायेंगे।21 अक्टूबर से इन जिलों में होंगे सोलर पम्प के लिये आवेदन
21 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से आगरा, बरेली, मुरादाबाद, देवीपाटन, आजमगढ़ एवं बस्ती मण्डलों के अंतर्गत आने वाले जिलों में सोलर पम्प के लिये आवेदन की शुरूआत होगी।22 अक्टूबर 2022 से इन मण्डलों में होंगे सोलर पम्प के लिये आवेदन
22 अक्टूबर दिन शनिवार को प्रातः 11 बजे से कानपुर, प्रयागराज, झांसी, चित्रकूट, वाराणसी एवं मिर्जापुर मण्डलों के समस्त जनपदों में सोलर पम्प के लिये आवेदन शुरू होंगे।सोलर पम्प के लिये आवेदन तुरतं करें
किसानों को सभी जिलों में सोलर पम्प पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिये जायेंगे इसलिये यदि आपको भी अपने खेतों में सिंचाई के लिये सोलर पम्प लगवाना है तो आपको जितना संभव हो शीघ्रता करनी होगी। क्यों कि सोलर पम्प सीमित संख्या में हैं ऐसे में लक्ष्य पूर्ण होने के बाद आपको सोलर पम्प अनुदान पर नहीं मिल पायेगा।सोलर पम्प के लिये आवेदन कहां करें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सोलर पम्प योजना के लाभ लेने के इच्छुक किसानों के लियेhttp://upagriculture.com बेबसाइट पर पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। जो भी किसान उपरोक्त योजनाम में सोलर पम्प लगवाना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले इस बेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा।
बेबसाइट पर आॅनलाइन टोकन जनरेट करने के बाद अपने हिस्से की धनराशि एक सप्ताह के अंदर इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में जमा करनी होगी। यदि किसान एक सप्ताह के अंदर अपने हिस्से की धनराशि बैंक में जमा नहीं करता तो उसका चयन स्वतः निरस्त हो जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें