Solar generator for home, solar generator for home price, solar generator for homes in india, सोलर जनरेटर की कीमत
सोलर एनर्जी का इस्तेमाल इस समय पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है, लोग इमर्जेंसी बैकअप के साथ साथ पिकिनिक, टूर आदि के लिये सोलर एनर्जी को प्राथमितकता देते हैं। ऐसे में यदि आपको कैम्पिंग का शौक है, या फिर लम्बी यात्राओं पर जाते हैं और खासकर ऐसे स्थानों पर जहां बिजली की उपलब्धता न हो तो आपके लिये यह सोलर जनरेटर बेस्ट ऑप्शन है।
महज 6 किलो वजन वाले इस सोलर जनरेटर में 60 हजार एमएएच क्षमता की लीथियम आयन बैटरी लगी होती है, जो आपको लम्बे समय तक पावर बैकअप प्रदान करने में सक्षम होती है। इस उपकरण से आप फोन, टीवी, एफएम रेडियो, मिनी फ्रिज, टीवी, प्रोजेक्टर आदि आइटम आसानी से चला सकते हैं।
वजन मंे हल्का होने के कारण यह आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है। वहीं इस सोलर जनरेटर को किसी भी 12 वोल्ट के सोलर पैनल से आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही आप इसे बिजली की सहायता से भी चार्ज कर सकते हैं।
इस सोलर जनरेटर पर आपको एक वर्ष की वारंटी भी मिलती है, यदि आप इसे खरीदने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक करके इसे आसानी से खरीद सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें