3 kw solar plant price with subsidy | 3 किलोवाॅट सोलर सिस्टम की कीमत 2023 | 3 kw solar panel price in 2023
क्या आप सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, लेकिन यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि कितनी कैपिसिटी का सोलर सिस्टम लगवायें। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक सोलर सिस्टम के बारे में जो सामान्य मध्यवर्गीय परिवार के लिये बिल्कुल उपयुक्त है। जी हां, आमतौर पर एक सामान्य घर में बिजली की खपत 12 से 15 यूनिट प्रतिदिन की होती है। यदि आपके घर पर भी बिजली की खपत लगभग यही है तो आपके लिये 3 किलोवाॅट का सोलर सिस्टम एक बेहतर विकल्प है।
3 किलोवाॅट सोलर सिस्टम से कितनी बिजली मिलेगी
पावर जनरेशन की बात करें तो ऑनग्रिड सोलर सिस्टम आपको 4 से 5 यूनिट तक प्रतिदिन प्रतिकिलोवाॅट देने की क्षमता रखता है। यानी 3 किलोवाॅट सोलर सिस्टम आपको 12 से 15 यूनिट बिजली प्रतिदिन तक दे सकता है। हालांकि सोलर प्लांट द्वारा विद्युत उत्पादन धूप की स्थिति, ग्रिड की उपलब्धता आदि पर भी निर्भर करता है। क्यों कि ऑनग्रिड सोलर सिस्टम सिर्फ तभी कार्य करता है जब ग्रिड उपलब्ध हो।
कहां के लिये अच्छा है ऑनग्रिड सोलर सिस्टम
यदि आप भी ऑनग्रिड सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसकी कार्यप्रणाली को समझना होगा। दरअसल ऑनग्रिड सोलर सिस्टम सिर्फ तभी कार्य करता है जब ग्रिड उपलब्ध हो यानी लाइट आ रही है। ग्रिड न होने की स्थिति में ऑनग्रिड सोलर सिस्टम कार्य नहीं करता। भले ही धूप अच्छी हो, लेकिन यदि ग्रिड नहीं है तो ऑनग्रिड सोलर सिस्टम कार्य नहीं करेगा।
यही कारण है कि ऑनग्रिड सोलर सिस्टम ऐसी जगहों पर ही लगाये जाते हैं जहां पर ग्रिड की उपलब्धता अच्छी रहती हो। इसके साथ ही बड़े लोड वाले स्थानों जैसे कोल्ड स्टोरेज, बड़े एजुकेशन इंस्टीट्यूट, फ्लोर मिल आदि के लिये ऑनग्रिड सोलर सिस्टम ही सबसे बेहतर विकल्प रहता है।
3 किलोवाॅट सोलर सिस्टम की कीमत
3 किलोवाॅट सोलर सिस्टम की कीमत की बात करें तो यह आपको लगभग 1,80,000 रुपये में मिल जायेगा। इस पर केन्द्र सरकार की ओर से आपको 40 फीसदी की सब्सिडी मिल जायेगी। यानी आपको 72 हजार रुपये सब्सिडी के रूप में सरकार की ओर से वापस मिल जायेगे। इस प्रकार आपको यह सिस्टम महज 108000 में पड़ जायेगा।
ज्ञातव्य को कि केन्द्र सरकार की ओर 1 से लेकर 3 किलोवाॅट तक के सोलर सिस्टम के लिये 40 फीसदी की सब्सिडी प्रदान की जाती है। वहीं इसके ऊपर के सोलर सिस्टम के लिये 30 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है।
कौन से सोलर पर सब्सिडी मिलती है?। क्या बैटरी वाले सोलर प्लांट पर सब्सिडी मिलती है?
सरकार की ओर से सब्सिडी सिर्फ ऑनग्रिड सोलर सिस्टम के लिये दी जाती है। बैट्री वाले यानी ऑफग्रिड सोलर प्लांट पर अभी सरकार की ओर से कोई सब्सिडी प्रदान नहीं की जाती। हालांकि कुछ प्रदेशों में और सोलर संबंधी कुछ योजनाओं में सरकार की ओर से ऑफग्रिड सिस्टम पर भी सब्सिडी प्रदान की जाती है। लेकिन यह काफी सीमित है।
सोलर सब्सिडी के लिये कैसे आवेदन करें
सोलर सब्सिडी के लिये केन्द्र सरकार की ओर एकीकृत सोलर पोर्टल का निर्माण किया गया है। नेशनल रूफटाॅप सोलर पोर्टल नाम की इस बेबसाइट पर देश के किसी भी राज्य के लोग सोलर लगवाने के लिये आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो नेशनल रूफटाॅप पोर्टल पर यहां https://solarrooftop.gov.in/ क्लिक करके सोलर प्लांट के लिये आवेदन कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें