बाल से भी पतले होगे यह सोलर सेल्स | Latest solar panel technology
नयी तकनीक के यह सोलर सेल्स मनुष्य के बाल से भी अधिक पतले होंगे, इन सोलर सेल्स की मदद से किसी भी सतह को सोलर पैनल में बदला जा सकेगा। यह सोलर सेल्स कितने पतले होंगे इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हमारे बालों कि मोटाई आमतौर पर 50 से लेकर 70 माइक्रोन तक होती है, वहीँ इन सोलर सेल्स की मोटाई महज 15 माइक्रोन होगी. 3डीप्रिंटिंग तकनीक से इन सोलर सेल्स को किसी भी सतह पर प्रिंट किया सा सकेगा.
मौजूदा सोलर पैनलों से 18 गुना अधिक बिजली उत्पादन होगा | Sabse accha solar panel kaun sa hota hai
सोलर से बिजली बनाने में यह सोलर सेल्स कितने सक्षम होंगे इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि यह सोलर सेल्स वर्तमान सोलर पैनलों की अपेक्षा 18 गुना अधिक बिजली पैदा कर सकेंगे। यह सोलर सेल्स वर्तमान में सोलर पैनल बनाने के लिये प्रयोग किये जा रहे सामान्य सोलर सेल की तुलना में वजन में 100वें हिस्से के बराबर होते हैं।
कपड़े, दीवाल, कारों, खिड़कियों पर लगाई जा सकेगी सोलर सेल्स की परत
हल्के और किसी भी सतह पर टिकने की अपनी क्षमता के चलते इन सोलर सेल्स को टेंट, दीवाल, कपड़े, कारों, खिड़कियों आदि पर लगाया जा सकेगा। ऐसे में सोलर पैनल के लिये अपनी छत की जगह को खराब करने की आवश्यकता भविष्य में नहीं होगी। दूर दराज वाले इलाकों में सोलर बिजली पैदा करना आसान होगा।
सोलर की नयी तकनीक क्रांतिकारी साबित होगी
सोलर की ऐसी ही नयी जानकारी के लिये हमारे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ना न भूलें। इसके साथ ही यदि आपके पास भी सोलर अथवा तकनीक से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी है जिसे आप लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं, तो कृपया हमें ईमेल (Majesticindia@live.com) करें। हम आपके नाम सहित उसे यहां प्रकाशित करेंगे।
व्हाट्सप्प पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें (Join us on whats app)
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
सोलर सम्बंधित सलाह प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
एक टिप्पणी भेजें