New solar panel technology 2023| क्या आपने कभी सोचा है कि आपके घर की दीवारें, छत और खिड़कियां भी बिजली बनाने लगें। काश! ऐसा हो पाता। पर जनाब हर काश! को सच कर देने का नाम ही विज्ञान है। आज से कुछ समय पहले जब इंसान सिर्फ तार वाले फोन के माध्यम से बातचीत करता था उस समय शायद ही किसी ने सोचा था कि एक दिन ऐसा भी आयेगा जब इंसान बिना तार के कहीं भी चलते फिरते न केवल बातचीत कर सकेगा बल्कि एक दूसरे को आमने सामने देख भी सकेगा।
इसी तरह अब वह दिन दूर नहीं जब सूर्य की ऊर्जा को बिजली में बदलने के लिये सोलर पैनलों की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपके घर की दीवालें, खिड़कियां और छत खुद ही सोलर से बिजली पैदा करेंगे। इसके लिये आपको अपनी दीवारों, छत, और खिड़कियों पर अल्ट्रालाइट सोलर सेल्स की कोटिंग करानी होगी।
New solar panel technology 2023

बाल से भी पतले होगे यह सोलर सेल्स | Latest solar panel technology


नयी तकनीक के यह सोलर सेल्स मनुष्य के बाल से भी अधिक पतले होंगे, इन सोलर सेल्स की मदद से किसी भी सतह को सोलर पैनल में बदला जा सकेगा। यह सोलर सेल्स कितने पतले होंगे इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हमारे बालों कि मोटाई आमतौर पर 50 से लेकर 70 माइक्रोन तक होती है, वहीँ इन सोलर सेल्स की मोटाई महज 15 माइक्रोन होगी. 3डीप्रिंटिंग तकनीक से इन सोलर सेल्स को किसी भी सतह पर प्रिंट किया सा सकेगा. 

मौजूदा सोलर पैनलों से 18 गुना अधिक बिजली उत्पादन होगा | Sabse accha solar panel kaun sa hota hai

सोलर से बिजली बनाने में यह सोलर सेल्स कितने सक्षम होंगे इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि यह सोलर सेल्स वर्तमान सोलर पैनलों की अपेक्षा 18 गुना अधिक बिजली पैदा कर सकेंगे। यह सोलर सेल्स वर्तमान में सोलर पैनल बनाने के लिये प्रयोग किये जा रहे सामान्य सोलर सेल की तुलना में वजन में 100वें हिस्से के बराबर होते हैं।

कपड़े, दीवाल, कारों, खिड़कियों पर लगाई जा सकेगी सोलर सेल्स की परत

हल्के और किसी भी सतह पर टिकने की अपनी क्षमता के चलते इन सोलर सेल्स को टेंट, दीवाल, कपड़े, कारों, खिड़कियों आदि पर लगाया जा सकेगा। ऐसे में सोलर पैनल के लिये अपनी छत की जगह को खराब करने की आवश्यकता भविष्य में नहीं होगी। दूर दराज वाले इलाकों में सोलर बिजली पैदा करना आसान होगा।

इसके साथ ही कारों में इस तकनीक का प्रयोग होने से चलते फिरते कार को चार्जिंग मिल जायेगी। जाहिर सी बात है सोलर सेल्स की यह तकनीक ईवाहनों के लिये एक नयी क्रांति लाने का कार्य करेगी।

सोलर की नयी तकनीक क्रांतिकारी साबित होगी

अमेरिका के मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नाॅलाॅजी (एमआईटी) के वैज्ञानिकों ने सोलर की इस नयी तकनीक को तैयार किया है। वैज्ञानिकों की नयी तकनीक के बारे में विज्ञान पत्रिका स्माॅल मेथड्स में पूरे विस्तार से प्रकाशित किया गया है। 
हालांकि आम उपभोक्ताओं की पहुंच में आने तक इस तकनीक पर काफी कुछ काम किया जाना बाकी है। सबसे बड़ी चुनौती इस तकनीक के सोलर सेल्स के लिये सुरक्षात्मक आवरण तैयार करना है।

सोलर की ऐसी ही नयी जानकारी के लिये हमारे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ना न भूलें। इसके साथ ही यदि आपके पास भी सोलर अथवा तकनीक से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी है जिसे आप लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं, तो कृपया हमें ईमेल (Majesticindia@live.com) करें। हम आपके नाम सहित उसे यहां प्रकाशित करेंगे।

व्हाट्सप्प पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें  (Join us on whats app)  

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें  

सोलर सम्बंधित सलाह प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Post a Comment

और नया पुराने