Solar panel yojana 2022 | सोलर प्लांट लगाने के लिये मिलेगा 75 फीसदी अनुदान, जानिये क्या है इस योजना की पात्रता
सोलर को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के प्रयास में सरकार की नयी नयी योजनायें लायीं जातीं रहतीं हैं। इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पावरलूम संचालित करने वाले बुनकरों को सोलर अपनाने के लिये 75 फीसदी तक सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है। सरकार का प्रयास है कि बुनकरों को सोलर ऊर्जा उपलब्ध कराने से एक ओर जहां स्वच्छ ऊर्जा को प्रोत्साहन मिलेगा वहीं दूसरी ओर बुनकरों का बिजली पर होने वाला भारी भरकम खर्च भी बचेगा।
Solar panel yojana 2022 | बुनकर सौर ऊर्जा योजना
उत्तर प्रदेश बुनकर सौर ऊर्जा योजना के अंतर्गत प्रदेश में कपड़े की बुनाई करने वाले बुनकरों के पावर लूम को सोलर से संचालित करने की सरकार की योजना में सोलर प्लांट लगाने के लिये अनुदान की व्यवस्था की गई है, इतना ही नहीं बनुकरों को योजना के अंतर्गत उनके हिस्से की मार्जिन मनी हेतु बैंकों से ऋण भी दिलाया जायेगा।
किसकों कितना मिलेगा अनुदान
बुनकर सौर ऊर्जा योजना में सामान्य जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के बुनकर जो कि पावरलूम का संचालन करते हैं उन्हें 50 फीसदी का अनुदान दिया जायेगा, जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति के बुनकरों को 75 फीसदी तक अनुदान प्रदान किया जायेगा।
बुनकरों को अपने पास से महज 25 फीसदी धनराशि ही व्यय करनी होगी। यदि किसी बुनकर के पास 25 फीसदी राशि का भी इंतजाम नहीं हैं तो वह इसके लिये बैंकों से ऋण प्राप्त कर सकता है।
बुनकर सौर ऊर्जा योजना आवेदन प्रक्रिया
बुनकर सौलर ऊर्जा योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिये आप यूपी नेडा की बेबसाइट http://upneda.org.in पर संपर्क करें सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें