यदि आप बेरोजगार है और रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है. सूर्य मित्र योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से 10,000 से अधिक पदों पर जल्द ही भर्ती की जानी है. इस योजना के अंतर्गत कुल 25000 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से प्रथम चरण में 10,000 पदों पर भर्ती की जाएगी. यदि आपको सौर ऊर्जा के क्षेत्र में रुचि है और आप 10वीं अथवा 12वीं पास कर चुके हैं आपकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है तो आप सौर मित्र योजना में अपना भविष्य सवांर सकते हैं.

सूर्य मित्र योजना क्या है?

सूर्य मित्र योजना उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से संचालित एक योजना है. इस योजना के अंतर्गत तेजी से बढ़ रहे सोलर क्षेत्र में प्रशिक्षित कामगारों की कमी पूरी करने के लिए युवाओं को नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराना है. सूर्य मित्र योजना के अंतर्गत चयनित युवाओं को सरकार की ओर से कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.

सूर्य मित्र कौशल विकास कार्यक्रम क्या है?

सूर्य मित्र योजना के अंतर्गत चयनित युवाओं को भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा  रहे कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षण की अवधि के दौरान युवाओं को रहने खाने की सुविधा सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा.

सूर्य मित्र के लिए क्या योग्यता चाहिए | What is the qualification required for Surya Mitra

सूर्य मित्र योजना के अंतर्गत 25000 युवाओं को नौकरी प्रदान की जाएगी पहले चरण में 10,000 लोगों की भर्ती की जानी है. यह सभी भर्तियां यूपी नेडा के अंतर्गत की जाएंगी जिसमें ग्रुप बी, ग्रुप सी और मार्केटिंग के पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.
ग्रुप भी और ग्रुप सी तथा मार्केटिंग के पदों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के पास किसी भी विषय में स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री होना चाहिए. इसके साथ ही कुछ पद ऐसे भी हैं जिनके लिए 10वीं और 12वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं.

सूर्य मित्र योजना प्रशिक्षण कितने दिनों का होगा

कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत दिए जाने वाला सूर्य मित्र योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम 600 घंटे यानी 90 दिनों का होगा. इस कार्यक्रम के अंतर्गत 30 प्रशिक्षणार्थियों के बैच में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान आवेदकों को प्रशिक्षण, भोजन, आवास जैसी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएंगी.

सूर्य मित्र योजना में कौन आवेदन कर सकता है

सूर्यमित्र योजना के अंतर्गत सिर्फ उत्तर प्रदेश के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं, खासकर ऐसे लोग जो अभी बेरोजगार हैं और उनके पास आय का कोई साधन नहीं है, उन्हें इस योजना में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी. उत्तर प्रदेश के बाहर के युवाओं को इस योजना के अंतर्गत शामिल नहीं किया जाएगा.
हालांकि दूसरे कई प्रदेशों में भी इसी प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. दूसरे प्रदेशों के युवा अपने प्रदेश की योजनाओं के अंतर्गत रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. यदि आप ऐसी जानकारी नियमित रूप से प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ना ना भूले. यदि आपका कोई सुझाव अथवा प्रश्न है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं. 

व्हाट्सप्प पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें  (Join us on whats app)  

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें  

सोलर सम्बंधित सलाह प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Post a Comment

और नया पुराने